दूसरी जीत के लिए शिखर धवन लगा देंगे एड़ी-चोटी का जोर, पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI में यह बड़े बदलाव तय

author-image
Lokesh Sharma
New Update
दूसरी जीत के लिए शिखर धवन लगा देंगे एड़ी-चोटी का जोर, पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI में यह बड़े बदलाव तय

Punjab Kings Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकंबला 5 अप्रेल यानी बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत का प्रयास करने वाली है। वहीं इससे पहले दोनों ही टीमे जीत के साथ सीजन 16 का अपना खाता खोल चुकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन संजू की अगुवाई वाली हल्ला बोल टीम को हल्के में आंकने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बेशक धवन ने इस सीजन जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है।

लेकिन, राजस्थान से इस टीम का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीम एक-दूसरे पर भारी पड़ती हुई नजर आने वाली है। ऐसे में कप्तान धवन संजू की टीम के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगीं। तो चलिए जानते है पंजाब किग्स की प्लेइंग- XI (Punjab Kings Playing XI) के बारे में इस आर्टिकल के जरिए।

Punjab Kings Playing XI: ये खिलाड़ी संभालेंगे ओपनिंग की जिम्मेदारी

publive-image

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। जिसमें उसे 7 रनों से शानदार जीत मिली थी। इस मैच में ओपनिंग की कमान युवा 21 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन और शिखर धवन ने की थी। लेकिन, इस मैच में धवन ने 4 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन, उनके साथी सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन तेज रन बनाने के चक्कर में महज 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। लेकिन, कप्तान धवन और टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मौका दे सकती है।

Punjab Kings Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेंदारी

publive-image

कोलकाता के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रलींका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने धज्जियां उड़ा कर रख दी थी। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा सुताई स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन और तेज गेंदबाज टिम साउदी की थी। उनका नंबर-1 के पायदान पर बल्लेबाजी करना एक दम तय है। वहीं उन पर एक बार फिर से सभी की निगाए रहने वाली है। इसके अलावा नबर-2 पर विकेटकीपर बल्लेबाजी जितेश शर्मा, नंबर-3 पर शाहरूख खान, नबर-4 पर सैम करन और नंबर-6 पर लियाम लिविंग्सटन की जगह टीम में शामिल हुए जिम्बाब्वे के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सिंकंदर रजा टीम का हिस्सा बनने वाले है। यह सभी खिलाड़ी किसी भी टीम की गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ाने में माहिर है।

Punjab Kings Playing XI: टीम में होगी घातक गेदंबाजी की वापसी

publive-image

घरेलू क्रिकेट में इन दिनों पंजाब का एक नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में है। यह कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह के भाई कहे जाने वाले तेज गेंदबाज बलतेज सिंह है। इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में इस बार गजब का प्रदर्शन किया है। जिसके चलते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने एक बार फिर से खेलने का मौका दिया। वह इस मुकाबले में हरप्रीत बराड़ की जगह खेलते हुए दखि सकते है।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नेथन एलिस और स्पिनर गेदंबाज राहुल चाहर को मौका मिलना लगभग तय है। यह सभी गेंदबाज मौजूदा समय में शानदर लय में भी चल रहे है। हालांकि बराड़ पिछले में मुकाबले में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

Punjab Kings Playing XI: पंजाब की संभावित XI

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, बलते सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

shikhar dhawan Sanju Samson RR vs PBKS IPL 2023