PBKS vs LSG: टॉप-2 में एंट्री के लिए श्रेयस अय्यर खेलेंगे बड़ा दांव, इस प्लेइंग-XI के साथ लखनऊ का करेंगें सामना
Published - 03 May 2025, 08:29 PM

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) का सामना करने जा रही है। रविवार को शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम करेगा। इस मुकाबले को जीतकर श्रेयस अय्यर की टीम अपने खाते में 16 अंक जोड़ना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि PBKS vs LSG मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए पारी का आगाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं। ओपनिंग करते हुए इस जोड़ी ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी का दिलों में छाप छोड़ी है। दस मैच की दस पारियों में इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से 34.60 की औसत से 346 रन निकले। इस दौरान प्रियांश आर्य शतक जड़ने में भी सफल रहे। PBKS vs LSG मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी।
इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!
PBKS vs LSG मैच में पंजाब किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 72 रन बनाए थे। एक बार फिर वह टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
चौथे नंबर पर नेहाल वढेरा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। पांचवें नंबर 33 वर्षीय बल्लेबाज शशांक सिंह उतरेंगे। पिछले मैच में उनके बल्ले से 12 गेंदों में 23 रन निकले थे। छठे नंबर पर जोश इंग्लिस को भेजा जा सकता है।
PBKS vs LSG: बॉलिंग डिपार्टमेंट में होगा बदलाव?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का गेंदबाजी क्रम कमाल का नजर आया था। इस दौरान अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने कहर बरपाया और चार ओवर में 32 रन खर्च कर चार सफलताएं हासिल की। इसी के साथ वह इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
उनके अलावा अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, हरप्रीत बरार और सूर्यांश शेडगे को मौका मिल सकता है। युज़वेंद्र चहल और हरप्रीत बरार स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई और सूर्यांश शेडगे का विकल्प मौजूद होगा।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोस इंग्लिश, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, हरप्रीत बरार और सूर्यांश शेडगे। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह
यह भी पढ़ें: KKR vs RR: कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया आखिरी मौका, उप कप्तान पर भी लटकी तलवार, सामने आई प्लेइंग XI
यह भी पढ़ें: KKR vs RR: कोलकाता खोलेगी जीत का पंजा या पराग एंड कंपनी लगाएगी मौके पर चौका, एक क्लिक पर देखेंगे मैच प्रीव्यू
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs LSG shreyas iyer Priyansh Arya