पंजाब किंग्स एक बार फिर आईपीएल 2023 में खिताब जीतने से चूक गई। आईपीएल 2023 में टीम ने 14 में से 6 मैच जीते और 8वें स्थान पर रही। इस सीजन के लिए टीम ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को साइन किया था। ये खिलाड़ी थे सैम कुर्रन। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को पंजाब ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन, पंजाब का यह दांव उल्टा साबित हुआ। सैम ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। हालांकि अपने घर लौटने के बाद सैम जो ने किया। उससे जानकर सभी क्रिकेट फैन्स जरूर चौंक जाएंगे।
सैम कुर्रन विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में चमके
आपको बता दें कि आईपीएल के जितने भी विदेशी खिलाड़ी प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं, वे सभी अपने देश लौट चुके हैं। इनमें से सैम कुर्रन भी अपने देश इंग्लैंड लौट गए हैं. इस दौरान वह विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी को हैरान कर दिया। आपको बता दें कि विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर सरे और मिडिलसेक्स की टीम के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में सरे टीम के कप्तान सैम कुर्रन ने शानदार पारी खेली। सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए।
सैम कुर्रन ने 68 रन की शानदार पारी खेली
इस दौरान सैम ने कप्तानी पारी खेली। सरे की कप्तानी कर रहे सैम ने महज 47 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम के साथ उनके भाई टॉम कुर्रन ने भी 33 गेंदों में 50 रन ठोके. सैम-टॉम के अलावा विल जैक्स ने भी 22 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. दोनों भाइयों की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से सरे ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। हालांकि जवाब में विपक्षी टीम 126 रन ही बना सकी और सैम की टीम ने 73 रन से मैच जीत लिया।
सैम की परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया
जिस तरह से सैम ने विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में प्रदर्शन किया था। उसे देखकर सब हैरान रह गए। पंजाब किंग्स ने सैम को जब इतनी महंगी रकम में टीम में शामिल किया तो वह किसी भी मौके पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. आईपीएल 2023 में उन्होंने काफी निराश किया है। सैम ने इस सीजन में 14 मैचों में 27.60 की औसत से सिर्फ 276 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए वह 10.22 की इकॉनमी से सिर्फ 10 विकेट ही ले सके.