IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, 100 मीटर के SIX मारने वाले 2 बल्लेबाज शामिल

Published - 03 Oct 2024, 12:42 AM

IPL 2025: इन पांच खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स करेगी रिटेन, एक खिलाड़ी मैदान के बाहर मारता है छक्के

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार हर टीम को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमती होगी। जबकि फ्रेंचाईजी एक खिलाड़ी को आरटीएम के जरिए अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है। हालांकि 5 डाइरेक्ट रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजी को 75 करोड़ रुपये की मोटी रकम भी खर्च करनी होगी। ऐसे में टीमों के लिए चौथे और पांचवे रिटेशन तक जाना मुश्किल हो सकता है। बावजूद इसके फ्रेंचाईजी पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन करना चाहेगी। पंजाब किंग्स को इस बार टीम को बैलेंस करने की सबसे सख्त जरूत है।

ओपनिंग बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता

पंजाब किंग्स के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह दिया था। जिसके बाद वह आईपीएल 2025 में पंबाज की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पंजाब किंग्स को अब एक सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तान की कमी पूरी करनी होगी। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ऐसा नाम है जिस पर ये टीम विचार कर सकती है लेकिन पर्स को देखते हुए पंजाब शायद ही इस खिलाड़ी के पीछे जाए।

इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

पंजाब किंग्स की रिंटेशन लिस्ट में सबसे पहला नाम सैम करन (Sam Curran) का है। पिछले सीजन सैम करन इस टीम के कप्तान रहे थे। सैम एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं और कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से निकालने का काम करते हैं। इसके बाद पंजाब विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को रिटेन कर सकती है। हाल ही में उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली है। पंजाब की रिटेंशन लिस्ट में तीसरा और चौथा नाम लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingston) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का होगा। ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। वहीं पाचवें खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए पंजाब किंग्स पिछले सीजन में टीम के फिनिशर बनकर उभरे शशांक सिंह (Shashank Singh) की ओर जा सकती है।

यहां देखें IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट

  1. सैम करन
  2. जितेश शर्मा
  3. लियाम लिविंगस्टन
  4. अर्शदीप सिंह
  5. शशांक सिंह

यह भी पढ़ेंः लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट आई सामने

यह भी पढ़ेंः 50 साल की उम्र तक CSK के लिए IPL खेलेंगे एमएस धोनी, BCCI के इस नए नियम से हुई उनकी चांदी

Tagged:

PUNJAB KINGS IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.