IPL 2022: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया टीम का नया कप्तान, फ्रैंचाइजी ने की आधिकारिक घोषणा

author-image
Sonam Gupta
New Update
punjab kings

IPL 2022 को शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में वह टीमें अपने-अपने कप्तानों की घोषणा करती दिख रही हैं, जिन्हें इस सीजन नए कप्तान की तलाश थी। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम का नया कप्तान घोषित किया है। मयंक को Punjab Kings ने 12 करोड़ रुपये देकर मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर टीम में बरकरार रखा था।

Punjab Kings ने मयंक अग्रवाल को बनाया कप्तान

IPL 2022 को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। 8 के बजाए 10 टीमें इस बार चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आने वाली हैं। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप दे रही हैं। इतना ही नहीं कई टीमें अपने नए कैप्टन का ऐलान करती भी नजर आ रही हैं।

Punjab Kings ने भी आईपीएल के अपकमिंग सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। फ्रैंचाइजी ने 12 करोड़ में रिटेन किए गए मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी सौंपी है। फ्रैंचाइजी ने मयंक को कप्तानी सौंपते हुए कहा, 'मयंक 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की है।'

मयंक अग्रवाल ने कप्तान बनने के बाद जताई खुशी

IPL 2022 के शुरु होने से पहले Punjab Kings ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपने का ऐलान कर दिया है। 2018 से मयंक पंजाब के साथ जुड़े हैं और वह लगातार बल्ले से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।  इसके बाद नए कप्तान ने इस जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,

'मैं 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनि​धित्व करने पर बेहद गर्व है। मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। लेकिन साथ ही, मुझे विश्वास है कि इस सीजन में हमारे पास मौजूद प्रतिभा खिलाड़ियों आने से मेरा काम आसान हो जाएगा।'

केएल राहुल ने छोड़ा था पंजाब का साथ

Punjab Kings

IPL 2019 में Punjab Kings ने केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी थी। लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल ने फ्रैंचाइजी का साथ छोड़ने का फैसला किया। इसलिए टीम को नए कप्तान की तलाश थी और उन्होंने ऑक्शन में शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी को खरीदा था और उन्हें कप्तान बनाने की भी चर्चा थी।

लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब मयंक के हाथों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया। अब देखना दिलचस्प होगी की मयंक टीम को टॉप-4 में पहुंचाने और ट्रॉफी जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते नजर आएंगे।

MAYANK AGARWAL IPL 2022 Punjab Kings 2022