IPL 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी पंजाब किंग्स! आकाश चोपड़ा ने बताई 3 बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
sanju Samson

IPL 2023: मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने आकाशवाणी कार्यक्रम में IPL का 16 वां सीजन शुरु होने से पहले लीग में खेल रही सभी 10 टीमोंं की स्ट्रेंग्थ और कमजोरी का विष्लेषण करते हुए दिख रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक ऐसी टीम का विष्लेषण किया जो पिछले 15 सीजन में एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत सकी है और आकाश को मुताबिक तमाम बदलावों के बावजूद इस साल भी टीम कमजोर दिख रही है.

इस टीम को बताया कमजोर

Punjab Kings

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जियो सिनेमा पर अपने आकाशवाणी कार्यक्रम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का विष्लेषण किया और जो उन्होंने कहा वो शायद ही टीम से जुड़े किसी व्यक्ति, खिलाड़ी या फैंस को अच्छा लगे. आकाश ने कहा, 'पिछले साल छठे नंबर पर रही पंजाब किंग्स ने 16 वें सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव किए हैं. कोच और कप्तान भी बदले हैं बावजूद इसके टीम में संतुलन और विकल्पों की कमी नजर आती है. इसलिए लीग में पंजाब कैसा प्रदर्शन करेगी इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता.'

बैटिंग लाइनअप में गहराई नहीं

IPL 2023: Shikhar Dhawan l

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास कप्तान शिखर धवन के अलावा, जितेश शर्मा और शाहरुख खान भारतीय बल्लेबाज हैं. ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए पंजाब को लियाम प्लंकेट, भानूका राजापक्षा और कुछ हद तक सैम कुर्रन पर निर्भर रहना होगा. (जॉनी बेयरेस्टो चोट की वजह से सीजन से बाहर हो चुके हैं.) इस बैटिंग लाइन अप में गहराई नहीं दिखती है.

विकल्पों की कमी

Rahul Chahar (PBKS)

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, बैटिंग के अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के पास एक स्पिनर के विकल्प भी मौजूद नहीं हैं. उनके पास सिर्फ राहुल चाहर हैं. टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा टीम को स्पिनर्स की कमी खलेगी. मैं चाहता हूँ कि पंजाब गेंदबाजी में अक्षर के साथ कगिसो रबादा, सैम कुर्रन और नाथन इलिस के साथ जाए लेकिन अगर ये तीनों खेलते हैं तो फिर आपको प्लंकेट और भानूका राजापक्षा में से किसी एक को बाहर रखना होगा और ऐसा होता है तो बैटिंग कमजोर हो जाएगी. ये परिस्थितियां पंजाब किंग्स के लिए परेशानी खड़ी करेंगी जिसे शिखर बतौर कप्तान कैसे हैंडल करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

पहला मैच 1 अप्रैल को

KKR vs PBKS IPL 2023

IPL 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मोहाली में खेला जाएगा. अबतक IPL का खिताब जीतने में नाकाम रही इस टीम के फैंस टीम से करिश्मे की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन जो परेशानी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बताई उससे फैंस की उम्मीदों को झटका लग सकता है.

ये भी पढे़ं- फिक्सिंग के आरोप में जेल की हवा खा चुके इस क्रिकेटर के टूर्नामेंट में खेलेंगे बाबर-शादाब, जीतने पर मिलेगी मोटी रकम

aakash chopra PUNJAB KINGS PBKS IPL 2023