आईपीएल 2021 (IP 2021) का आगाज हो रहा है. पहले मैच पर दर्शकों की निगाहें गड़ी हुई हैं. कोरोना महामारी के बीच हो रहे टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए कई बड़े विदेशी प्लेयरों पर दांव खेले हैं. इसी सिलसिले में बात करें केएल राहुल की मेजबानी वाली टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तो, इस साल प्रीति जिंटा ने भी कुछ महंगे खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है.
तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन हंसते हुए करेंगे गेंदबाजी
आईपीएल की नीलामी में पहली बार में ही ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) बड़ी रकम में बिके थे. यह उनका डेब्यू सीजन होगा. उन्हें इस ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 14 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदकर फ्रेंचाइजी से जोड़ा था.
लीग के शुरू होने से पहले ही रिचर्डसन ने अपने दिए गए बयान में कहा है कि, टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए हालात बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. लेकिन, ऐसे तनाव भरे माहौल से निपटने के लिए वो जब भी गेंदबाजी के लिए दौड़ेंगे, तब पहले मुस्कुरायेंगे. माना जा रहा है कि, गेंदबाज का यह तरीका बिग बैश लीग में भी हद तक कामयाब रहा था.
रोमांचक टी20 लीग में खेलने का उठाना चाहता हूं आनंद- रिचर्डसन
खास बात तो यह थी कि, इस साल बिग बैश टूर्नामेंट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के गेंदबाज झाए रिचर्डसन का ही नाम दर्ज था. रिचर्डसन का कहना है कि, उनकी गेंद पर लंबा छक्का लगने के बावजूद भी वो मुस्कुराते हैं, तो दुनिया की सबसे रोमांचक टी20 लीग में खेलने के दबाव के दौरान ये उनके लिए मददगार साबित हो सकती है.
झाए रिचर्डसन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि,
'मैं मैदान में जाकर खेल का आनंद लेना चाहता हूं. यह कहना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है. क्योंकि आप दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी कर रहे होंगे. ऐसे में यदि मैं रनअप मार्क पर मुस्कुरा सकूं तो यह मेरे लिए अच्छी बात होगी. इस पर मैनें बिग बैश लीग के दौरान काम करना शुरू किया था. यह मुस्कुराहट मेरे लिए इसलिए भी जरूरी है, ताकि मैं खुद को विश्वास दिला सकूं कि यह मजेदार होगा.'
मुश्किल हालात में गेंदबाजी करने जरूरत- रिचर्डसन
किंग्स पंजाब (Punjab Kings) के खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए रिचर्डसन ने कहा कि,
'कई बार अच्छी गेंदबाजी के बाद भी आपकी गेंद पर छक्का लग सकता है. ऐसी चीजों से निपटने के लिए आपको तुरंत उसका तरीका ढूंढना होगा. मेरे लिए एक चीज ये सही थी कि बिग बैश में मैं शायद वह व्यक्ति था जिसे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करने जरूरत थी. इससे अनुभव बढ़ता है. मैं निश्चित तौर पर मैं खुद के बारे में और ज्यादा आश्वस्त हो रहा हूं और आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के सपोर्ट में हूं'.