रचिन रवींद्र के लिए ऑक्शन रूम में छिड़ी जंग, अंत में 7 करोड़ देकर इस कमजोर टीम ने मारी बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rachin Ravindra के लिए ऑक्शन रूम में छिड़ी जंग, अंत में 7 करोड़ देकर इस कमजोर टीम ने मारी बाजी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। 2021 में अंतरराष्ट्रीय  डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2023 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। पूरा साल उनका बल्ला जमकर गरजा है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वहीं, अब आईपीएल की कमजोर फ्रेंचाइजी ने रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पर सात करोड़ का दांव लगाया है।

Rachin Ravindra 7 करोड़ में इस कमजोर टीम में हुए शामिल

Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के लिए साल 2023 एक बड़े सपने के सच होने जैसा रहा है। यह साल उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। कीवी टीम भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन रचिन रवींद्र ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना दिया है।

इसलिए रचिन रवींद्र को आईपीएल 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी बताया जा रहा है। वहीं,  नीलामी से पहले जियो सिनेमा पर मॉक आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिनव मुकुंद ने 7 करोड़ रुपये की रकम देकर रचिन रवींद्र को अपने खेमे में शामिल किया। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rachin Ravindra के लिए छिड़ेगी जंग 

Rachin Ravindra

गौरतलब है कि आईपीएल की फ्रेंचाइजियां रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को खरीदने के लिए आपस में जंग छिड़ेंगी। उन्हें भले ही आईपीएल के मंच पर खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि रचिन रवींद्र को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां अपनी तिजोरियां खाली करने के लिए तक तैयार होंगी।

बात की जाए रचिन रवींद्र के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28.97 की औसत से तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, यह ये तीन शतक और तीन अर्धशतक साल 2023 में उनके बल्ले से आए हैं। उन्होंने इस साल 35 मैच खेलते हुए 858 रन बनाए हैं। वहीं, अब देखने दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में रचिन रवींद्र पर कितने की बोली लगेगी। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rachin ravindra IPL 2024 IPL 2024 Auction