CSK vs PBKS: चहल की हैट्रिक, फिर श्रेयस ने बल्ले से उगली आग, IPL 2025 में CSK का काम-तमाम, 4 विकेटों से जीता पंजाब
Published - 30 Apr 2025, 05:58 PM

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 49वां मुकाबला खेला गया। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम पीबीकेएस से अपनी पिछली हार का बदला लेने में नाकाम रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पारी 190 रनों पर सिमट गई। जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 194 रन लगाए और चार विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी ओर, चेन्नई को सीजन की अपनी आठवीं हार झेलनी पड़ी।
सैम करन ने खेली तूफ़ानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) ने पारी का आगाज काफी धीमे अंदाज में किया। इस बीच दोनों सलामी बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। शेख रशीद ने 11 रन और आयुष म्हात्रे ने 7 रन बनाए। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद सैम करन ने मोर्चा संभाला और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की कुटाई कर शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 88 रन निकले। उन्होंने 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे का सहयोग भी मिला। सैम करन की इन दोनों बल्लेबाजों के साथ क्रमशः 78 रन और 46 रनों की साझेदारी हुई।
190 रनों पर सिमटी चेन्नई की पारी
सैम करन को अपना शतक पूरा करने के लिए जब 12 रन की जरूरत थी, तब वह मार्को यानसेन की गेंद पर जोस इंग्लिस के हाथों आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन की जुझारू पारी खेली। इस बीच रवींद्र जडेजा के बल्ले से 12 गेंदों में 17 रन निकले। एमएस धोनी ने 11 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे 6 रन और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कंबोज, नूर अहमद और खलील अहमद खाता तक नहीं खोल सके।
युज़वेंद्र चहल ने ली हैट्रिक
पंजाब किंग्स की ओर से युज़वेंद्र चहल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) पर कहर बरपाया। इस बीच वह सीजन की पहली हैट्रिक हासिल करने में सफल रहे। 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद का विकेट झटका। इसी ओवर की दूसरे गेंद पर युज़वेंद्र चहल ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को पवेलीयन वापिस भेजा था। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट निकाली। अज़मतुल्लाह उमरज़ई और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट हासिल की।
प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा अर्धशतक
191 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए आई पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) को प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई। प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ क्रमशः 44 रन और 72 रन की साझेदारी कर उन्होंने टीम के स्कोर बोर्ड को 120 के करीब पहुंचाने में मदद की। लेकिन 12.6 ओवर में नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट जड़ने के चक्कर में वह डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में पांच चौकों और तीन चौकों के दम पर 54 रन जड़े।
दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच प्रियांश आर्य और शशांक सिंह ने 23 रन बनाए। नेहाल वढेरा के बल्ले से महज पांच रन निकले। जोश इंग्लिश छह रन बनाकर नाबाद रहे और मार्को जेनसन चार रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना और खलील अहमद ने दो विकेट झटकी। रवींद्र जडेजा और नूर अहमद ने एक-एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट दौरे से कटेगा सरफराज खान का पत्ता, गौतम गंभीर नहीं ले जाएंगे अपने साथ!, ये 2 खिलाड़ी बने वजह
यह भी पढ़ें: RR vs MI: जयपुर में एक बार फिर बल्लेबाज काटेंगे बवाल, या स्पिनर्स मचाएंगे धमाल, यहां जानिए पिच-मौसम का हाल