पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक साथ बदला अपना कप्तान, IPL 2026 से पहले इन 2 स्टार खिलाड़ियों को सौंपी फ्रेंचाइजी की कमान

Published - 08 Aug 2025, 05:45 PM

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक साथ बदला अपना कप्तान, IPL 2026 से पहले इन 2 स्टार खिलाड़ियों को सौंपी फ्रेंचाइजी की कमान

IPL 2026 से पहले पंजाब और राजस्थान ने बदला कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के 19वें संस्करण बड़े बलाव देखने को मिल सकते हैं. इसकी पूरी संभावनाएं बनी हुई है. अजिंक्य रहाणे पर गाज गिर सकती है. उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम उन्हें कप्तानी के पद से हटा सकती है. जबकि दूसरी ओर IPL 2026 से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब किंग्स और राजस्थान ने अपने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

दरसअल, यह बड़ा बदलाव आईपीएल नहीं बल्कि इस साल 15 अगस्त से शुरू हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) में देखने को मिला है. पंजाब कि स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स और सेंट लूसिया किंग्स (Barbados Royals and St Lucia Kings) ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि बारबाडोस रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को कप्तानी सौंपी है तो वहीं सेंट लूसिया किंग्स नामीबिया के 40 साल ऑल राउंडर डेविड विसे पर बड़ा दांव खेला है.

CPL 2025 में रोवमैन पॉवेल संभालेंगे राजस्थान की कमान

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2026) में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने पिछले साल रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. 10 मैचों में से 5 मुकाबले जीते और 5 मैचों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 10 अकों के साथ क्वालिफाई कर लिया था. बारबाडोस रॉयल्स का फाइनल पहुंचने का सपना अधूरा रह गया.

बारबाडोस रॉयल्स क्वालिफायर- 2 में गुयाना अमेज़न वारियर्स से 8विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले बारबाडोस के लिए कैप्टेंसी करते हुए देखा जा चुका हैं. उन्होंने 2023 सीज़न में टीम ने 10 में से सिर्फ़ 3 मैच जीते. जबकि साल 2024 सीज़न में टीम ने 10 में से 5 मैचों में जीत मिली, लेकिन इस बार टीम फाइनल में चैंपियन बनाना चाहेंगे.

पंजाब किंग्स ने 40 साल के डेविड विसे को बनाया नया कप्तान

आईपीएल में पंजाब किंग्स की स्वामित्व वाली सेंट लूसिया किंग्स ने 40 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे (David Wiese) पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2026) के लिए नया कप्तान घोषित कर दिया है. बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स साल 2024 की चैपियन टीम है. फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी ने इस टीम मे खिताब अपने नाम नाम किया था, लेकिन फाफ निजी कारणों के चलते सेंट लूसिया किंग्स का हिस्सा नहीं बन सके हैं.

ऐसे में डेविड विसे (David Wiese) के कंधों पर बड़ी जिम्मेजारी होगी कि वो अपने नेतृत्व में टीम को कैसे आगे लेकर जाते हैं. विड विसे साल 2021 से ट लूसिया किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले 3 सीजन में पंजाब किंग्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स के लिए 39 मैचों की 29 पारियों में 422 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में 48 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.

CPL 2025 के लिए बारबाडोस रॉयल्स का स्क्वाड

बारबाडोस रॉयल्स : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग , शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेडेड), क्विंटन डी कॉक, मुजीब उर रहमान, अज़मतुल्लाह उमरजई, जोमेल वारिकन, कदीम एलेने, शेकेरे पेरिस, कोफी जेम्स, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, जीशान मोटारा, जोहान लेने, रेमन सिमंड्स

CPL 2025 के लिए सेंट लूसिया किंग्स का स्क्वाड

सेंट लूसिया किंग्स : डेविड विसे (कप्तान) रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, कीओन गैस्टन, अल्ज़ारी जोसेफ, आरोन जोन्स, खैरी पियरे, टिम सिफर्ट, टिम डेविड, मीकाह मैकेंज़ी, जोहान जेरमायाह, डेलानो पॉटजीटर, शैडरैक डेसकार्टे, , तबरेज़ शम्सी, जावेल ग्लेन, अकीम ऑगस्ट.यह भी पढ़े : हार्दिक (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), संजू, तिलक, रियान, मुकेश... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

Barbados Royals David Wiese IPL 2026 St Lucia Kings CPL 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर