Punjab Kings की नईया डुबो सकती है टीम की ये 3 कमियां, IPL 2022 में रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम

Published - 22 Feb 2022, 05:29 AM

Punjab Kings

Punjab Kings आईपीएल 2022 ऑक्शन में सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। इस टीम ने ऑक्शन से पहले सिर्फ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। लिहाजा इस फ्रैंचाइजी को शुरुआत से अपनी टीम का गठन करने का भरपूर मौका था। हालांकि Punjab Kings के साथ हर साल स्टार खिलाड़ियों की भरमार रहती है। लेकिन इसके बावजूद हर साल इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है।

आईपीएल 2022 ऑक्शन में अपने पर्स में मौजूद 72 करोड़ रुपये में से 68.55 करोड़ रुपये की खरीदारी करने के बाद भी Punjab Kings की टीम में खिताब जीतने का विश्वास नहीं जताया जा सकता है। एक तो इस टीम का इतिहास निराशाजनक रहा है। वहीं आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के स्क्वाड में 3 मुख्य खामियां नजर आती है। आइए आपको इन खामियों के बारे में बताते हैं।

1. कमजोर बेंच स्ट्रेंथ बन सकती है दिक्कत

पहले मैच में उतरने वाली Punjab Kings की प्लेइंग XI भले ही दमदार रहेगी। लेकिन आईपीएल 2022 लगभग 2 महीने लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी का फॉर्म गड़बड़ होता है या कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उनका बैकअप करने के लिए पंजाब किंग्स में कोई खास विकल्प मौजूद नहीं है। मसलन टीम की बेंच स्ट्रेंथ वास्तव में काफी कमजोर है।

नाथन एलिस और ओडियन स्मिथ जैसे विदेशी खिलाड़ियों के पास प्रभावशाली टी20 इकोनॉमी रेट नहीं है। जबकि भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल जैसे खिलाड़ी इस साल से आईपीएल में अपना डैब्यू करने वाले हैं। यहां तक ​​कि भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के पास कोई ऐसा नाम नहीं जो मुश्किल परिस्थिति से टीम को जीत दिला सके।

2. नंबर-4 पर नहीं है परफैक्ट बल्लेबाज

Mayank Agrawal

वैसे तो Punjab Kings के बल्लेबाजी क्रम में एक से बढ़कर एक बिग हिटर शामिल हैं। लेकिन टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों में एक सुदृढ़ बल्लेबाज की कमी खल सकती है। पंजाब किंग्स के स्क्वाड के अनुसार पहले मैच में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन नंबर 4 के लिए पंजाब किंग्स के पास कोई आकर्षक बल्लेबाज नहीं है।

Punjab Kings ने टीम में लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान का जोड़ा है, लेकिन इनमें से एक भी बल्लेबाज नंबर 4 के लिए उपयोगी साबित नहीं हो सकता। अगर इनको ऊपर बल्लेबाजी कारवाई भी गई तो इनके पीछे ओडियन स्मिथ, ऋषि धवन और हरप्रीत बरार जैसे ऑल राउंडर की गिनती शुरू हो जाती है।

हालांकि पंजाब किंग्स युवा राज बावा पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भरोसा कर सकती है। लेकिन U19 विश्व कप स्टार आईपीएल की मांगों के लिए कितना तैयार है इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

3. Punjab Kings की तेज गेंदबाजी में नहीं है धार

Punjab Kings के तेज गेंदबाजी क्रम में मुख्य खिलाड़ी कगीसो रबाडा और ओडियन स्मिथ नजर आते हैं। लेकिन पिछले दो आईपीएल सीज़न से रबाडा महंगे साबित हो रहे हैं और ओडियन स्मिथ इस साल आईपीएल का डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि अर्शदीप एक युवा प्रतिभा के तौर पर उभरे हैं लेकिन उनके पास भी अनुभव की कमी है। ऋषि धवन और राज बावा पर पंजाब किंग्स किस बिनाह पर विश्वास करती है ये तो आईपीएल 2022 में ही पता चल सकेगा।

इसके अलावा बेनी हॉवेल हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खूब रन लुटाए थे। जबकि नाथन एलिस ने पिछले सीजन भी पंजाब किंग्स का हिस्सा होते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में Punjab Kings को इशान पोरेल और वैभव अरोड़ा सहित अन्य घरेलू भारतीय खिलड़ियों पर निर्भर होना पड़ेगा।

Tagged:

IPL 2022