''जल्दी आउट होनी की शर्त लगी क्या'', KKR के खिलाफ ताश के पत्तो की तरह सिर्फ 111 रन पर ढह गई पंजाब, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

Published - 15 Apr 2025, 03:57 PM | Updated - 15 Apr 2025, 04:06 PM

''जल्दी आउट होनी की शर्त लगी क्या'', केकेआर के खिलाफ ताश के पत्तो की तरह ढह गई पंजाब की बल्लेबाजी, स...
''जल्दी आउट होनी की शर्त लगी क्या'', केकेआर के खिलाफ ताश के पत्तो की तरह ढह गई पंजाब की बल्लेबाजी, सोशल मीडिया फैंस ने उड़ाया मजाक Photograph: ( Google Image )

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना छठा मुकाबला 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. क्योंकि, अय्यर का मानना था कि पिच अच्छी दिख रही है. जिसकी वजह से हम यहां पहले बैटिंग करेंगे. लेकिन, पंजाब के कप्तान पिच के मिजाज को सही से पढ़ नहीं पाए और उनसे बड़ी चूक हो गई. वहीं केकेआर ने पंजाब को 15.3 ओवर्स में 111 रनों पर ही ढेर कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पंजाब की टीम को फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

केकेआर के सामने Punjab Kings की टीम 111 रनों पर हुई ढेर

केकेआर के सामने Punjab Kings की टीम 111 रनों पर हुई ढेर
केकेआर के सामने Punjab Kings की टीम 111 रनों पर हुई ढेर Photograph: ( Google Image )

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाए थे. लेकिन, केकेआर के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाजों ने अपने घर में घुटने टेक दिए. निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. जिसकी वजह से किसी बी बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी पार्टनशिप नहीं हुई. प्रभसिमरन सिंह ने 30 रनों की पारी जरूर खेली. लेकिन, टीम की नैय्या पर नहीं लगा सके.

कप्तान श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल सके. जोश इग्लिश ने 2, नेहाल वढेरा 10 और ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. यही कारण रहा कि पंजाब को 15.3 ओवर्स में 111 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. पंजाब का आईपीएल के इतिहास में सबसे कम चौथा स्कोर है. इससे पहले साल 2022 में दिल्ली के खिलाफ 115 रन बना थे. खराब बल्लेबाजी के पंजाब फैंस के निशाने पर आई. एक्स पर फैंस ने खरी-खोटी सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: IND vs ENG: करुण नायर की वापसी, रोहित को किया ड्रॉप, ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया होगी इंग्लैंड रवाना

Tagged:

IPL 2025 PUNJAB KINGS PBKS vs KKR Shashank Singh