पंजाबी गेंदबाजों के आगे थर-थर कांपे नामीबियाई बल्लेबाज, 173 रन पर हुए ढेर, 3 विकेट से नामीबिया को रौंद पंजाब ने जीता मैच
By Alsaba Zaya
Published - 04 Jul 2024, 06:25 AM

Table of Contents
Namibia vs Punjab: पंजाब क्रिकेट टीम इन दिनों नामीबिया दौरे पर है, जहां पर पांच मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही ही. सीरीज़ का पहला मुकाबला 3 जुलाई को खेला गया. इस मैच में पंजाब ने अपना जलवा दिखाया और मेज़बान नामीबिया को 3 विकेट से रौंद दिया.
पंजाब कि ओर से नमनधीर ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली और बाद में गेंदबाजी में भी कमाल किया. शानदार प्रदर्शन के बाद नमनधीर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. मैच काफी मज़ेदार था ऐसे में आईए डालते हैं एक नज़र...
173 रनों पर सिमट गई नामीबिया
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया ने 41.3 ओवर में 173/10 रन बनाए थे. नामीबिया की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे लोहान लैवरैंस और कप्तान मालन क्रूगर ने टीम को खराब शुरुआत दिलाई.
- लोहान ने 6 गेंद में 2 रन बनाए, जबकि मालन अपना खाता नहीं खोल सके. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए जान फ्राइलिन्क ने 35 गेंद में 27 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा अलेक्जेंडर बुसिंग ने 84 गेंद में 39 रन बनाए. नामीबिया की ओर से जीन पियरे कोत्ज़े ने सबसे ज्यादा 74 गेंद में 51 रनों की पारी खेली.
पंजाब ने 3 विकेट से जीता मुकाबला
- 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 33 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया. पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया. पुखराज मान ने 8 गेंद में 0 रन बनाए.
- जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 16 गेंद में 18 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नमनधीर ने 64 गेंद में 61 रन बनाए.
- उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. नमन के अलावा संवीर सिंह ने भी 79 गेंद में 10 चौके की मदद से 70 रन बनाए. अंत में पंजाब ने मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
View this post on Instagram
नमनधीर और कॉल ने की शानदार गेंदबाज़ी
- नामीबिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जूनियर करियाटा ने चटकाए. उन्होंने अपने 6 ओवर के स्पेल में 3 विकेट हासिल किया. उनके अलावा तांगोनी लुंगामेनी ने भी 2 विकेट चटकाए.
- पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कॉल ने 7 ओवर में 28 रन खर्च कर 3 विकेट झटके,जबरि गुरनूर बरार ने 2 विकेट अपने नाम किया. नमनधीर ने गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दिया. उन्होंने 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर