17 छक्के की मदद से इस खिलाड़ी ने बनाया 146 रन, बन सकता है अगला रोहित शर्मा
Published - 13 Jan 2021, 04:34 PM

Table of Contents
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मेघालय के बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने एक ऐसी आतिशी पारी खेली है, कि अब क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ उस बल्लेबाज की चर्चा हो रही है। बिष्ट ने 51 गेंदों पर 146 रनों की आतिशी पारी खेली। सबसे खास बात ये रही की बिष्ट ने अपनी पारी के दौरान 17 छक्के लगाए।
पुनीत बिष्ट ने रच दिया इतिहास
मेघालय के नंबर-4 बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने ना केवल अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि साथ ही उन्होंने विश्व क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विस्फोटक बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 17 छक्कों की मदद से 146 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी इस लाजवाब पारी के दौरान बिष्ट ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, बिष्ट टी-20 क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दशुन शनाका के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2016 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए गाले के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।
पुनीत बिष्ट का करियर
विकेटकीपर-बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने अभी तक कुल 94 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 38.21 की औसत के साथ 4547 रन बनाए हैं. वहीं 86 लिस्ट ए मैचों में 38 की औसत के साथ 2239 रन बनाए हैं. अपने खेले 51 टी-20 मैचों मे पुनीत के नाम पर 144 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 789 रन दर्ज है. 34 वर्षीय पुनीत बिष्ट ने अपने प्रोफेशनल करियर में 14 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.
मिजोरम ने जीता मैच
मिजोरम और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में मिजोरम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम ने पुनीत बिष्ट की आतिशी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए।
जवाब में मिजोरम की टीम 9 विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी और मेघालय ने मैच 130 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।