कन्नड़ फिल्म के सुपस्टार Puneeth Rajkumar के निधन पर क्रिकेटर्स ने जताया शोक

author-image
Sonam Gupta
New Update
Puneeth Rajkumar

कन्नड़ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को निधन हो गया है। इसके बाद पूरे देश में शोक का सन्नाटा पसर गया है। अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने की वजह से बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सिनेमा के जाने-माने सितारे थे और क्रिकेट से भी उनका खास रिश्ता रहा है। इस पावर स्टार को क्रिकेट बिरादरी के कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए श्रृद्धांजलि दी है।

Puneeth Rajkumar का निधन

publive-image

महान अभिनेता डॉ राजकुमार के बेटे पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई। पुनीत, जिन्हें उनके लाखों प्रशंसक प्यार से अप्पू के नाम से जानते थे, क्रिकेट के खेल से प्यार करते थे।

यह खबर क्रिकेटर वेंकटेश ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि 'पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है। उनके परिवार दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं।' Puneeth Rajkumar ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। आपको बता दें, कि मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत राजकुमार का नाम कन्नड़ फिल्म जगत में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में जाना जाता है। साल 1986 में सुपर हिट और उसके बाद बेट्टू हूवु के लिए बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उनके निधन पर तमाम क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले सहित कई क्रिकेटर्स ने शोक व्यक्त किया है।

निधन पर क्रिकेटर्स ने भी जताया शोक

Anil Kumble Virender Sehwag team india