पुजारा की बल्लेबाजी नदारद लेकिन ईमानदारी से जीता दिल

Published - 26 Jul 2018, 12:35 PM

खिलाड़ी

आने वाले 1 अगस्त से भारत इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला का आगाज करने वाला हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत अभी नंबर 1 पर मौजूद है और इस श्रृंखला में हार भी उसकी बादशाहत नहीं छीन पाएंगी।

इस समय 125 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है भारत

Virat kohli will succeed in this england tour-harbhajan singh
pic credit : Times now

2007 में राहुल द्रविड की कप्तानी में मिली 1-0 की जीत के बाद लगातार दो दौरों पर भारत को 4-0 और 3-1 से हार का सामना करना पड़ा हैं। अभी बीते ३ जुलाई से भारत इंग्लैंड दौरे पर है और टेस्ट श्रृंखला से पहले प्रैक्टिस मैच खेल रहा हैं।

प्रैक्टिस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खांस नहीं

pic credit : getty images

एसेक्स के विरुद्ध तीन दिन के इस अभ्यास मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खांस नहीं हुई हैं। कप्तान विराट ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले ही ओवर में शिखर धवन पवेलियन लौट गए।

पुजारा का भी बुरा हाल पर क्रिकेट जगत का जीता दिल

photo credit: bcci

टेस्ट मुकाबलों में भारत की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मन मुताबिक नहीं हुई हैं। अभ्यास मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करने पहुंचे पुजारा मैदान पर मुश्किलों में दिखे । मैट कॉल्स की एक गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी सी बाहर पड़ी जिसे पुजारा समझ नहीं पाए।

गेंद को खेलने की चाह में पुजारा ने अपना बल्ला गेंद के सामने लाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर फोस्टर के दस्तानों में चली गई।

अंपायर को नहीं सुनाई दी आवाज

pic credit : getty images

इस शॉट को खेलने के बाद फील्डिंग टीम के खिलाड़ी अपील करने लगे लेकिन अंपायर थोड़े सोच में दिख रहे थे। इस दौरान पुजारा बिना अंपायर के निर्णय ही मैदान से जाने लगे। जिसका सब ने बहुत सम्मान किया। ऐसा क्रिकेट के मैदान पर काफी दफा देखने को मिला हैं और मिले भी क्यों न यह खेल जेंटलमैन का जो हैं।

Tagged:

india tour of england india vs england test series