करियर बचाने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने मानी सौरव गांगुली की सलाह, सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते आएंगे नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ranji trophy

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र टीम (Saurashtra Team) में चुने गये हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं हुई थी. 13 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन देश भर में संक्रमण की तीसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गई थी. BCCI ने घरेलू क्रिकेट को जारी रखने के लिए रणनीति बनाई और अब यह  टूर्नामेंट दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण गुरुवार से 15 मार्च तक देश के विभिन्न स्थानों पर शुरू की संभावना है. वहीं भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी 2022 में सौराष्ट्र टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

सौराष्ट्र टीम से खेलेंगे Cheteshwar Pujara

Cheteshwar pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काफी खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. बड़े रनों की तलाश में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 10 फरवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र की टीम में जगह बनाई. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ द्वारा घोषित 21 सदस्यीय टीम में पुजारा को शामिल किया गया है.

चयनकर्ताओं ने उम्मीद के मुताबिक अनुभवी प्रचारक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कप्तान बनाया है. टीम फिलहाल यहां एससीए स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही है और गुरुवार शाम अहमदाबाद पहुंचेगी. आईपीएल में छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को भी टीम में शामिल किया गया है.

दो चरणों में होगी रणजी ट्रॉफी

IPL 2022

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं हुई थी.  इस साल भी टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होनी थी लेकिन देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. टूर्नामेंट का आयोजन अब दो चरण में होगा. पहला चरण देशभर के आयोजन स्थलों पर 10 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक खेला जाएगा. इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को आईपीएल के दौरान ब्रेक दिया जाएगा और दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक खेला जाएगा.

सौराष्ट्र टीम इस प्रकार है

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावड़ा, चिराग जानी, कमलेश मकवाणा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन साकरिया, प्रेरक मांकड़, विश्वराजसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, केविन जिवराजानी, कुशाग्र पटेल, जय चौहान, समर्थ व्यास, पार्थकुमार भूट, युवराजसिंह चुड़ास्मा, देवांग करमता, स्नेल पटेल, किशन परमार और आदित्य जडेजा.

bcci cheteshwar pujara covid-19 Ranji Trophy 2022