IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले लड़े पुजारा, किसी और खिलाड़ी ने नहीं दिया साथ, रोहित की इस गलती से हार के करीब पहुंची टीम इंडिया

Published - 02 Mar 2023, 11:38 AM

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले लड़े पुजारा, किसी और खिलाड़ी ने नहीं दिया साथ, रोहित की इस गल...

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का तीसरे टेस्ट मैच के लिए आमना सामना हुआ। 1 मार्च को शुरू हुए इस मुकाबले के पहले दिन स्पिनर्स का दबदबा रहा। टॉस जीतकर भारत ने पहली पारी में 109 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मैथ्यू कुह्नेमैन और नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने 156/4 रन बना लिए थे।

लेकिन अगले दिन टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए लंच ब्रेक से पहले ही विपक्षी टीम को 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे दिन की समाप्ति तक 163 रन बनाकर सिमट गई। परिणामस्वरूप, स्टीव की टीम को जीत के लिए तीसरे दिन 76 रन बनाने होंगे।

IND vs AUS: लंच ब्रेक से पहले ही ऑलआउट हुई कंगारू टीम

IND vs AUS

दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी के साथ किया। लेकिन मैच शुरू होने के बाद दो घंटे तक भी टीम क्रीज पर नहीं टिक सकी।पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन सिर्फ 41 रन ही बना पाई। पीटर हैंड्सकोम्ब और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और 40 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, पीटर को आउट कर अश्विन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का पतन शुरू हो गया और केवल 27 मिनट में टीम ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन उमेश ने कैमरन ग्रीन (21), मिचेल स्टार्क (0) और टॉड मर्फ़ी (0) को अपना शिकार बनाया, जबकि पीटर हैंडकोम्ब (19) समेत एलेक्स कैरी (3) और नाथ लियोन (5) को अश्विन ने आउट किया। नितजन, लंच ब्रेक होने से पहले ही मेहमान टीम 197 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ बता दें कि बुधवार यानी 1 मार्च को ट्रेविस हेड (9), उस्मान ख्वाजा (60), मार्नस लाबुशेन (31) और स्टीव स्मिथ (26) का विकेट निकाल जडेजा ने टीम की मुश्किलों को कम किया था।

IND vs AUS: दूसरे सत्र में लियोन बने टीम इंडिया के लिए काल

IND vs AUS

लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम (IND vs AUS) ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की और पहले सत्र की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 13 रन जोड़ लिए। हालांकि, दूसरे सेशन में टीम की हालत कुछ खास नहीं नजर आई। क्योंकि चायकाल तक टीम अपनी चार अहम विकेट गंवा चुकी थी। इस सेशन में नाथन लियोन मेजबान टीम के लिए काल साबित हुए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (12) धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (5) और रवींद्र जडेजा (7) विकेट अपने नाम किया। जबकि मैथ्यू कुह्नेमैन ने किंग कोहली (13) को पवेलियन भेजा। इसी बीच तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित के इस फैसले से हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया, पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने चटाई भारतीय खिलाड़ियों को धूल

IND vs AUS: लियोन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

IND vs AUS

चाय के बाद 79 रन के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने एक घंटे तक अपना कोई विकेट नहीं गंवाया और अय्यर-पुजारा की जोड़ी ने खूब तहलका मचाया। इन दोनों ने 35 रन की पार्टनरशिप निभाते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को 113 तक पहुंचाने में मदद की। लेकिन स्टार्क ने अय्यर (26) को आउट कर इस साझेदारी को। इसके बाद नाथन ने भरत (3), अश्विन (16) और उमेश (0) को आउट कर भारत को झटके दिए।

इनके अलावा उन्होंने पुजारा की अर्धशतकीय पारी को खत्म कर टीम को दबाव की परिस्थिति से निकाला। आखिरी में नाथन ने सिराज को रन आउट कर 163 रन के स्कोर पर भारतीय टीम की दूसरी पारी का अंत किया। लिहाजा, अब ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन यानी 3 मार्च को जीत के लिए 76 रनों की दरकार होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर की पिच को लेकर मचा बवाल, भारत के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, ICC भी ले सकती है बड़ा एक्शन

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma shreyas iyer ravindra jadeja ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST Nathan Lyon
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर