पुदुचेरी की टीम ने तोड़े 2 बड़े रिकार्ड, अंबाती रायडू की पूरी मेहनत हो गयी बेकार
Published - 16 Jan 2021, 11:44 AM

शक्रवार के दिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब रायडू के नेतृत्व वाली आंध प्रदेश की टीम पर पुदुचेरी की टीम भारी पड़ गयी. इस मैच में पुदुचेरी ने आंध प्रदेश पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जहां आंध प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन रायडू द्वारा खेली गयी 62 रन की आतिशी पारी शेल्डन जैक्सन की 106 रन की लंबी पारी के सामने काम ना आ सकी और पुदुचेरी टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, जबकि पुदुचेरी के खिलाफ आंध प्रदेश का स्कोर 226/6 रहा.
पुदुचेरी टीम ने तोड़े 2 बड़े रिकार्ड
पुदुचेरी ने आंध प्रदेश की टीम पर बड़ी जीत हासिल की है. जहां इस बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा लक्ष्य इस मैच में देखने को मिला है. इसके अलावा दूसरा बड़ा रिकार्ड देखने को मिला जब आंध प्रदेश टीम और पुदुचेरी टीम ने पिच पर पुरे 29 छक्के जड़ दिए. जहां पुदुचेरी टीम ने 14 छक्के हासिल किये जबकि आंध प्रदेश टीम ने 15 छक्के लगा दिए. इससे पहले दिल्ली और केरल की बीच सबसे ज्यादा 28 छक्के लगाये गए थे.
ऐसा रहा मैच का हाल
शुकवार को आयोजित इस मैच में आंध प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां ओपनिंग करने लिए मैदान उतरे अश्विन ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने 32 गेंदों पर 45 रन बनाते हुए 5 चौके और 2 छक्के जड़ दिए. उनके बाद पिच पर बल्लेबाजी करने पहुंचे रायडू के बल्ले से 26 गेंदों पर 62 रन निकल गए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसी क्रम में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए धीरज कुमार ने 7 रन बनाकर पुदुचेरी टीम के सामने 227 रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया.
जिसके जबाब में पुदुचेरी टीम के शेल्डन जैक्सन के बल्ले का कमाल शुक्रवार आयोजित इस मैच में देखने को मिला, जहां शेल्डन जैक्सन ने 50 गेंदों पर सबसे लंबी पारी खेलते हुए 106 रन जड़ दिए. पिच पर चौके छक्कों की बरसात करते हुए शेल्डन ने 7 चौके और 8 छक्के लगा दिए. इसी क्रम में डोगरा ने सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाकर 51 रन से टीम के लिए 228 रन बनाने में समर्थन दिया, और 228/6 स्कोर बनाकर पुदुचेरी टीम ने जीत का ऐलान कर दिया.
Tagged:
अंबाती रायडू