VIDEO: PSL में सरेआम खिलाड़ी कर रहे हैं फिक्सिंग, बाबर आजम और शादाब खान की बातचीत माइक स्टंप में हुई कैद, वीडियो से हुआ खुलासा

Published - 18 Mar 2023, 05:55 AM

VIDEO: PSL में सरेआम खिलाड़ी कर रहे हैं फिक्सिंग, बाबर आजम और शादाब खान की बातचीत माइक स्टंप में हुई...

PSL Match Fixing Video: इन दिनों पाकिस्तान में PSL 2023 का खुमार लोगों पर बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. बता दें कि इस सीज़न में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं कल रात खेला गया दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला पेशावर ज़ाल्मी ने जीत लिया है और जीत के साथ बाबर आज़म की अगुवाई वाली पेशावर ज़ाल्मी ने भी PSL 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं इस मैच से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फिक्सिंग (PSL Match Fixing Video) होने की बात हो रही है.

क्या फिक्स था मैच?

 shadab khan babar azam

बताते चलें कि इससे पहले भी कई पाकिस्तानी धुरंधरों पर मैच फिक्सिगं का आरोप लग चुका है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक और पाकिस्तान (PSL Match Fixing Video) का दिग्गज खिलाड़ी पर फिक्सिंग का बादल मंडरा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में कोई शक्स ये बोलता नज़र आ रहा है कि बैबर आज़म इस ओवर में आउट होगा और फिर बाबर भी इस ओवर में आउट हो जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस मैच के फिक्सिंग होने का दावा किया जा रहा है.

https://twitter.com/Swati_bomb/status/1636605113216249856?s=20

शादाब ने बाबर को बनाया था शिकार

दरअसल इस मुकाबले में कप्तान बाबर आज़म शानदार अर्धशतक जड़ कर बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं. इसके बाद इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान गेंदबाज़ी का जिम्मा अपने कंधे पर लेते हैं जिसके बाद वह बाबर को पवेलियन की रीह लौटा देते हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो में शादाब खान के ही ओवर में बाबर को आउट होने की बात कही गई थी. फिहलाह इंटरनेट की दुनिया में इस वीडियो की चर्चा चारों ओर होते दिखाई दे रही हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो (PSL Match Fixing Video)की जांच करने की मांग करते दिखाई पड़ रहें हैं.

मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरूआत काफी अच्छी रही. कप्तान बाबर आजम और सईम अय्यूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकिय साझेदारी की. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद हैरिस ने आतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंद में 34 रन जड़ दिए. इस तरह टीम ने 20 ओवर में 183 रन बोर्ड पर लगा दिए. 184 रनों का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरूआत काफी शानदार रही. एलेक्स हेल्स और साहेब मक्सूद ने शतकीय साझेदारी की लेकिन बाद में टीम के सभी खिलाड़ी पत्ते की तरह झड़ गए और इस्लामाबाद को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े:IND vs AUS: स्मिथ के दांव और हार्दिक के पैंतरों से गूंजेगा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, जानिए पहले ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Tagged:

babar azam shadab khan psl 2023