हाल में पाकिस्तान सुपर लीग का समापन हुआ है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने पीएसएल (PSL) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान सुपर लीग को आइपीएल से बड़ी लीग बता दिया है. दरअसल नजम सेठी (Najam Sethi) ने ये दावा किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के साल 2023 सीज़न ने डिजिटल दर्शकों की संख्या में आईपीएल को पीछे छोड़ दिया है. नजम का ये बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
व्यूअरशिप में आईपीएल को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा
"पीएसएल 2023 के सीज़न में 150 मिलियन लोगों ने डिजिटल दर्शकों के रूप में देखा, जबकि आईपीएल को डिजिटल के 130 मिलियन दर्शकों ने देखा था. डॉन की रिपोर्ट्स के अनुसार नजम ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग को प्रशंसको के साथ पंजाब और सिंध की संघिय राज्य सरकारों ने मिलकर इस लीग को सफल बनाने का काम किया है. राज्य सरकारों ने इस लीग को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की हैं".
नजम ने आगे कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नजम (Najam Sethi) ने कहा कि,
"आप विश्वास करिए कि अभी आधा ही पीएसएल (PSL) हुआ था, और मैंने पूछा हमारी डिजिटल रेंटिंग कैसी चल रही है, उन्होंने कहा था कि जियो टीवी पर जब नजम सेठी शो आता था तो उसकी रेंटिंग पांच या छह रहती थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग की 11 रेटिंग आ रही है. नजम ने आगे कहा कि आप अनुमान लगा सकते हैं कि रेटिंग कहां से कहां पहुंच गई, जब पीएसएल खत्म होगा तो मेरे ख्याल में इसकी रेटिंग 18 से 20 तक पहुंच जाएगी. जो एक बड़ी रेटिंग मानी जाती है".
150 मिलियन से अधिक है व्यूअरशिप
नजम सेठी ने आगे कहा कि,
"पीएसएल की डिजिटल रेटिंग जो भी थी इसके बारे में जो भी हमें फीडबैक मिला हमने जो भी मॉनीटर किया उसके अनुसार पीएसएल (PSL) की व्यूअरशिप 150 मिलियन से अधिक थी. इतनी बड़ी संख्या में व्यूअरशिप मिलना कोई छोटी बात नहीं है. ये पाकिस्तान के लिए बड़ी कामयाबी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था, लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान को हरा कर पीएसएल 2023 का दूसरा खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले भी लाहौर की टीम ने मुल्तान को हरा कर पीएसएल (PSL) के खिताब को पहली बार जीता था".
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर कहीं से भी गोली चलाई जा सकती है, एशिया कप से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी