PSL Final 2025: आतंकवादी के रिश्तेदार ने जीता खिताब, लाहौर कलंदर्स तीसरी बार बना पाकिस्तान सुपर लीग का चैंपियन
Published - 26 May 2025, 12:09 PM | Updated - 26 May 2025, 12:13 PM

Table of Contents
PSL Final 2025 : पहलगाम में आतंकी हमले के कारण भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण पर रोक लगा दी गई थी। अब इस लीग का फाइनल हो चुका है, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने 2025 संस्करण के फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को छह विकेट से हराकर चार साल में अपना तीसरा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खिताब जीता।
इस खिताब को जीतने में आतंकी के रिश्तेदार ने अहम भूमिका निभाई। अब सबसे पहले जान लेते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है। साथ ही आपको इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट के बारे में भी डीटेल देते हैं।
PSL Final 2025 आतंकी के रिश्तेदार ने जीता खिताब

आपको बता दें कि 22 साल पहले BSF ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस आतंकी की पहचान शाकिब हरकत-उल-अंसार के रूप में हुई थी, जो बटालियन कमांडर बताया जा रहा था। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि यह आतंकी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई है।
बस यही रिश्ता शाहीन अफरीदी का है। दरअसल, शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से हुई है। इस लिहाज से उनका आतंकी से सीधा संबंध नहीं है। लेकिन वह उसके रिश्तेदार जरूर हुए। अगर कप्तानी की बात करें तो उन्होंने इस टीम को दो बार चैंपियन (PSL Final 2025 ) बनाया है। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 3 अहम विकेट लिए।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन दिए
मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी (PSL Final 2025 ) करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इस दौरान हसन नवाज ने सबसे लंबी पारी खेली।
उन्होंने कुल 43 गेंदों पर 76 रन बनाए। इसके बाद दिनेश चांदीमल ने तूफानी पारी खेलते हुए 13 गेंदों पर 22 रन बनाए। फहीम अशरफ ने भी 8 गेंदों पर 28 रन बनाकर फिनिशिंग टच दिया, जिसके बाद क्वेटा ने 20 ओवर के बाद 201 रन बनाए।
शाहीन शाह ने फाइनल में तीन अहम विकेट लिए
गेंदबाजी की बात करें तो फाइनल (PSL Final 2025 ) मैच में लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के ओवरों में 3 विकेट लिए। इनमें से दो विकेट उन्होंने तब लिए जब क्वेटा बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था।
फिर शाहीन ने 19 ओवर में दो विकेट लेकर टीम को रोक दिया। उनके अलावा सलमान मिर्जा और हैरिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। सिकंदर राजा और रिशाद ने भी एक-एक विकेट लिया।
लाहौर ने लक्ष्य का पीछा किया
पीएसएल फाइनल (PSL Final 2025 ) में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 4 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 फाइनल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि टी20 फाइनल में अब तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।
लेकिन लाहौर ने यह कर दिखाया। उनके लिए सबसे अहम भूमिका कुसल परेरा ने निभाई, जिन्होंने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 62 रन बनाए। अंत में सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। सिकंदर रजा और कुसल परेरा के बीच 20 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी लाहौर को तीसरा खिताब दिलाने में अहम रही।
लाहौर ने इस्लामाबाद की बराबरी की
क्वेटा गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सका। मोहम्मद आमिर ने एक विकेट जरूर लिया। उनके अलावा अन्य गेंदबाज भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। इसके बावजूद वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
नतीजतन लाहौर ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर तीसरी बार पीएसएल का खिताब (PSL Final 2025 ) अपने नाम कर लिया। अब वे इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ तीसरी बार खिताब जीतने वाली टीम बन गए हैं।
ये भी पढिए : IPL से PSL को पंगा लेना पड़ा महंगा, बाबर की कप्तानी में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान