पाकिस्तान की लगी लॉट्री, हुआ 2.3 अरब का बड़ा फायदा
Published - 14 May 2022, 04:38 PM

पाकिस्तान प्रीमियर लीग यानी (PSL-7) के सातवें संस्करण ने कमाई के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान इस समय अपने बुरी हालत से गुजर रहा है. इमरान खान की सरकार जा चुकी है. देश में चारों तरफ महंगाई का कहर जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैं. लेकिन, उके लिए PSL के सातवें संस्करण से राहत की खबर सामने आई है. पाकिस्तान सुपर लीग ने PCB पर पैसों की बरसात कर दी है.
PSL-7 से पीसीबी को हुई 2.3 अरब की कमाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/lahore-qalandars-1024x682.jpg)
इस साल पाकिस्तान में PSL का आयोजन जनवरी-फरवरी में किया गया. पाकिस्तान ने IPL की तर्ज पर PSL शुरू की है, जिसका फायदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिलना शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थिक मामलों में सबसे कमजोर माना जाता है.
क्योंकि वह पाक खिलाड़ियों अच्छे फिजिशयन भी मुहैया नहीं करा पाती है. लेकिन, उनके लिए राहत की बात यह कि PSL-7 के सातवें चरण से 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का बंपर मुनाफा हुआ है. इस बात का दावा खुद पीसीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने किया है. उन्होंने आगे कहा कि,
'मैं स्पष्टता से बताता हूं कि यह पीसीबी का शुद्ध लाभ है और जिन 6 फ्रेंचाइजी ने PSL में हिस्सा लिया था, पीएसएल से करीब 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का लाभ हुआ है. 6 फ्रेंचाइजियो मुनाफा अलग है. उन्होंने कहा कि पीएसएल-7 में छह में से कम से कम पांच फ्रेंचाइजी इस साल मुनाफा कमाएंगी'
PSL-7 में टूटे कमाई के सभी रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/PSL-1.jpg)
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नुकसान उठाना पड़ा था. PSL के 5वें और छठवें सीजन में कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ था. लेकिन वह इस सीजन में उसकी भरपाई करते हुए नजर आ रही है. पीसीबी के पास फ्रेंचाइजी के साथ 5-95 प्रॉफिट साझा करने का फॉर्मूला है.
बता दें कि, पीएसएल (PSL-7) की कमाई प्रसारण, टाइटल स्पॉन्सरशिप, गेट मनी और अन्य अधिकारों से होती है. पाकिस्तान टी-20 लीग से पहली बार PCB को 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का फायदा हुआ है.
Tagged:
PCBऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर