PSL 2023: एक तरफ भारत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर क्रिकेट फैन का जोश सातवें आसमान पर है तो वहीं पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का आयोजन हो रहा है जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर जुटे हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के दिनों में विवादों में रही है और पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों के आपसी विवाद की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
लेकिन PSL में सभी खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं तो बयानबाजी भी जमकर हो रही है जो अखबारों के पन्नों और सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. इसी दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर एक टिप्पणी की थी जिसका जवाब तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने दिया है.
क्या कहा था मोहम्मद आमिर ने?
बाबर को गेंदबाजी करने के सवाल पर मोहम्मद आमिर ने कहा था कि, "मेरे लिए किसी टेलेंडर को गेंदबाजी करना और बाबर आजम को गेंदबाजी करने में कोई फर्क नहीं है. मेरा काम सिर्फ विकेट लेना है और मैं अपना ध्यान सिर्फ इसी पर रखता हूँ." बाबर आजम के लिए मोहम्मद आमिर का ये बयान उनके लिए अपमान के तौर पर देखा जा रहा है और इसलिए आमिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और PSL में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहिन अफरीदी ने अब आमिर को करारा जवाब दिया है.
अफरीदी का आमिर को करारा जवाब
आमिर द्वारा बाबर के लिए दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए शाहिन अफरीदी ने कहा कि, "मुझे हैरानी है कि आमिर ने बाबर के बारे में ऐसा कहा. बाबर हमारा कप्तान है, वह किंग है, दुनिया की किसी टीम के खिलाफ जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो विरोधी गेंदबाजों में डर होता है. ऐसे में एक पाकिस्तानी होने के नाते हमें उसकी रेसपेक्ट करनी चाहिए. अगर हम उसे रेस्पेक्ट नहीं देंगे तो और कौन देगा."
एक ही टीम में थे बाबर-आमिर
मोहम्मद आमिर पीएसएल (PSL 2023) में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं जबकि बाबर आजम पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं. पिछले सीजन तक बाबर और आमिर कराची किंग्स के लिए खेला करते थे. जब तक ये दोनों खिलाड़ी साथ थे तब तक तो इन दोनो के बीच का आपसी विवाद सार्वजनिक नहीं था लेकिन अलग टीम का साथ पकड़ने के साथ ही इन दोनों के बीच बयानबाजी का दौर शुरु है.