पाकिस्तान को मिला उमरान को फेल करने वाला गेंदबाज, 151 की रफ्तार से उखाड़ी हार्दिक के चहेते की गिल्लियां, 3 फुट दूर जाकर गिरा स्टंप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पाकिस्तान को मिला उमरान को फेल करने वाला गेंदबाज, 151 की रफ्तार से उखाड़ी हार्दिक के चहेते की गिल्लियां, 3 फुट दूर जाकर गिरा स्टंप

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह का खतरनाक तेज गेंदबाजी का कहर जारी है. रविवार को कराची नेशनल स्टेडियम में कराची किंग्स के खिलाफ एहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया. मुल्तान के इस गेंदबाज की आग उगलती गेंदों का जवाब कराची किंग्स के पास नहीं था. ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू वेड (Matthew Wade) एहसानुल्लाह के सामने संघर्ष करते नजर आए.

151 की स्पीड से उखारी विकेट

एहसानुल्लाह (Ihsanullah)  ने अपने चौथे और कराची किंग्स की पारी की 19 वें ओवर की गेंद 151.4 की स्पीड से फेंकी. बल्लेबाज थे मैथ्यू वेड. वेड इस गेंद को समझ नहीं पाए. वे (Matthew Wade) गेंद को पीछे मारना चाहते थे लेकिन गेंद की स्पीड इतनी थी कि वे मिस कर गए और गेंद सीधे उनकी विकेट पर जा लगी जिससे ऑफ स्टंप उखड़कर दूर जा गिरा.

सबसे किफायती रहे एहसानुल्लाह

PSL 8: Twitter all praises for Multan Sultans' Ihsanullah - Cricket Leagues - geosuper.tv

कराची किंग्स के खिलाफ मुल्तान के सभी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए और सभी को रन पड़े लेकिन एहसानुल्लाह (Ihsanullah) सबसे किफायती गेंदबाज बनकर उभरे. एहसानुल्लहा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. 151. 4 की स्पीड पर मैथ्यू वेड को आउट करने से पहले एहसानुल्लाहल ने पारी के टॉप स्कोरर तैयब ताहिर को भी एल्बीडब्ल्यू आउट कर पेवेलियन की राह दिखाई थी.

PSL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट

मैं भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में डेब्यू कर, पांच विकेट लेना चाहता हूं- इहसानउल्लाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

एहसानुल्लाह PSL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं. 5 मैचों में उनके 12 विकेट दर्ज हैं. टूर्नामेंट के दौरान के उनकी इकोनॉमी 5.54 रही है जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा है. अगर वे इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने में सफल रहते हैं तो वे जल्द ही PSL के अलावा दूसरी बड़ी लीग्स में बी दिख सकते हैं. बता दें कि एहसानुल्लाह (Ihsanullah) अफगानी क्रिकेटर हैं.

मैच का हाल

बात अगर मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच मैच की करें तो मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. कराची किंग्स ने तैयब ताहिर के 65, मैथ्यू वेड के 46 और जेम्स विंस के 27 रनों की मदद से 3 विकेट पर 167 रन बनाए थे. मुल्तान 16.3 ओवरों में 101 रन पर सिमट गई और मैच 66 रन के बड़े अंतर से हार गई.

ये भी पढ़ें- Shardul Thakur Dance Video: हल्दी सेरेमनी में शार्दुल ठाकुर ने उड़ाए रिश्तेदारों के होश, ‘झिंगाट’ गाने पर किया जमकर डांस

Matthew Wade psl 2023 Ihsanullah