वायरल VIDEO से खुल गई पाकिस्तान की पोल, PSL में बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों को खुद उठाना पड़ा कचरा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam - Cleaning Ground after PSL Match Video Goes Viral

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के आठवें सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन का पहला मुकाबले 13 फरवरी को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पेशावर जाल्मी ने जीत हासिल की. बता दें कि पेशावर जाल्मी की कप्तानी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तथा कराची किंग्स की कप्तानी पाकिस्तान टीम से फिलहाल बाहर चल रहे ऑलराउंडर ईमाद वसीम कर रहे हैं. पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी तारीफ हो रही है.

ग्राउंड साफ करते नजर आए बाबर

कराची किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) पहले तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियो से बात करते नजर आए लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, बाबर आजम मैच के बाद ग्राउंड में पड़े बोतल और टिशू पेपर उठाकर डस्टबिन में डालते नजर आए. बाबर को देख कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी उनका हाथ बंटाया. अब बाबर के इस काम की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसके बाद लंबे समय से ट्रोलर्स से के निशाने पर बाबर को तारीफें मिल रही हैं.

बाबर ने खेली थी शानदार पारी

Image

पेशावर जाल्मी के कप्तान के रुप में बाबर (Babar Azam) का PSL में ये पहला सीजन है. उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपनी पुरानी टीम कराची किंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 46 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. बाबर की इस पारी के बदौलत पेशावर जाल्मी ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की.

ऐसा रहा मैच का हाल

कराची किंग्स के कप्तान ईमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बैटिंंग करते हुए पेशावर जाल्मी ने बाबर (Babar Azam) के 68 और कोल्हेर कैडमोरे के 92 रनों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. जवाब में कप्तान ईमाद वसीम के 47 गेंदों पर नाबाद 80 और शोएब मलिक के 34 गेंदों पर 52 रन के बावजूद 5 विकेट पर 197 रन बना सकी और मैच 2 रन से हार गई.

ये भी पढे़ं- W,W,W… टीम इंडिया से हो गई बड़ी गलती, रोहित शर्मा ने बीच सीरीज से निकाला बाहर, अब जयदेव उनादकट ने रणजी फाइनल में उड़ाया गर्दा

babar azam psl 2023