VIDEO: लाइव मैच में गुस्से से तिलमिलाए बाबर आजम, बल्ला लेकर हसन अली को दौड़ पड़े मारने, फिर किसी तरह गेंदबाज ने बचाई जान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: लाइव मैच में गुस्से से तिलमिलाए बाबर आजम, बल्ला लेकर हसन अली को दौड़ पड़े मारने, फिर किसी तरह गेंदबाज ने बचाई जान

PSL 2023: पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) की धूम है. पाकिस्तान सुपर लीग आए दिन अलग अलग वजहों से चर्चा में रहती है. बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड (PZ VS IU) के बीच मुकाबला खेला गया. मैच का परिणाम तो इस्लामाबाद यूनाइटेड के पक्ष में रहा लेकिन ये मैच अपने परिणाम से ज्यादा उस वाक्ये को लेकर चर्चा में है जो मैच के दौरान पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इस्लामाबाद के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के बीच हुआ.

बाबर ने हसन अली को धमकाया

Babar Azam-Hasan Ali PSL 2023

पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार 75 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान एक समय जब बाबर एक सिंगल के लिए दौड़ रहे थे तो गेंदबाज हसन अली ने उनके सामने आ गए. हसन अली शायद बाबर आजम का ध्यान सिंगल लेने से भटकाना चाहते थे और उन्हें रन आउट करवाना चाहते थे लेकिन हसन अली की इस हरकत को बाबर आजम भांप गए और दौड़ते हुए उन्होंने हसन अली को बैट दिखाते हुए हटने को कहा. बाबर के इतना करते ही हसन अली बाबर के सामने से हट गए और बाबर सिंगल पूरा कर पाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिस पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

क्या बाबर और हसन के बीच विवाद?

Gali Mohalla cricket' - PSL slammed as funny video between Babar Azam and Hasan Ali goes viral - Sky247.net

हसन अली ऑन फिल्ड अपनी शरारती हरकतों के लिए जाने जाते हैं और उनकी इस आदत के बारे में सभी जानते हैं इसलिए ऑनफिल्ड की गई उनकी किसी भी हरकत का कोई बुरा नहीं मानता. बाबर को रन लेने से रोकने की कोशिश भी हसन अली की शरारत भरी हरकत का हिस्सा था जिसे बाबर ने बैट उठाते हुए खत्म किया. बाबर और हसन के बीच हुई इस घटना का ये बिल्कुल मतलब नहीं की इन दोनों के बीच कोई विवाद है.

बाबर की पेशावर जाल्मी हारी

PSL 2023: Watch - Babar Azam Throws Bat In Anger During Peshwar Zalmi vs Islambad United Game

बात मैच की करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने हार का सामना करना पड़ा. बाबर के 75 और मोहम्मद हारिस के 40 रनों की मदद से पेशावर ने 8 विकेट 156 रन बनाए थे. इस्लामाबाद ने 14.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस्लामाबाद के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों में 62 जबकि रोसी वॉन डर डुसेन ने 42 रन बनाए. 3 विकेट लेने वाले हसन अली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले पटका बल्ला, फिर गुस्से से हुईं आगबबूला, रन आउट होने पर बुरी तरह बौखलाई हरमनप्रीत कौर, ड्रेसिंग रूम में दिखाई नाराजगी

babar azam hasan ali बाबर आजम हसन अली psl 2023