पाकिस्तान में PSL यानी (पाकिस्तान सुपर लीग) खेली जा रही है. जिसमें एक अनोखी घटना देखने को मिली. यह मैच पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स (Peshawar Zalmi vs Karachi Kings) के बीच खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर बेन कटिंग (Ben Cutting) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए दाहिने पैर पर टकराते हुए विकेटों की तरफ गई और बेल्स गिर गईं. इस पर उनके पत्नी एरिन हॉलैंड की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हो रहा है.
बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड ने दिया ये रिएक्शन
— Erin Holland (@erinvholland) February 4, 2022
पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स का मुकाबला हुआ. जिसमें 14वें ओवर में एक अद्भुत घटना देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर बेन कटिंग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी 14 ऑवर में मोहम्मद नबी ने गेंद डाली. इस दौरान गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए दाहिने पैर पर टकराते हुए विकेटों की तरफ गई और बेल्स गिर गईं.
ऐसा लग रहा था कि बेन कटिंग का विकेट गिर गया. मगर ऐसा था नहीं. दरअसल, जब रीप्ले में देखा गया. तो बेल्स विकेटकीपर के हाथों से टकराकर गिरी थी. जिसके बाद जैसे ही उन्हें महसूस हुआ कि कटिंग नॉटआउट हैं, तो बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड (Erin Holland) मुस्कुराती हुई नजर आईं. उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
पेशावर जाल्मी ने मारी बाजी
कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर ने 174 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स पेशावर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 164 का स्कोर ही बना पाए और उन्हें 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. पेशावर जाल्मी ने अभी बढ़िया खेल दिखाते हुए दूसरी जीत दर्ज की. वहीं इस टूर्नामेंट में अभी तक कराची किंग्स ने अपने सारे मैच हारे है. कराची किंग्स को चारों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा हैं.