पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) का आगाज हो चुका है और कई टीमें अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बीते दिन लाहौर कलंदर का प्रदर्शन फिल्डिंग के दौरान काफी खराब देखने को मिला इसके बाद भी इस टीम ने 29 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में एक और नजारा भी देखने को मिला जब दो खिलाड़ी कैच लेने के लिए आपस में ही भिड़ गए. पीएसएल 2022 (PSL 2022) लीग के इस मैच में हुई टक्कर से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत
बुद्धवार को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में कलंदर्स टीम ने तकरीबन आधा दर्जन कैच टपका दिया था. इसके बाद भी पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) के मैच में कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 29 रन से शिकस्द दे दी. पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान ही लाहौर कलंदर के फील्डर फखर जमान और मोहम्मद हफीज के बीच कैच पकड़ने को लेकर गलतफहमी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लीग ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर रिया है. पूरा मामला पेशावर जाल्मी की पारी के 11वें ओवर के दौरान का है जब हैदर अली ने कामरान की गेंद पर लंबा शॉट लगाया. लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चली गई. यहां पर मोहम्मद हफीज और फखर जमान कैच पकड़ने के आपस में ही भिड़ गए.
Dropped! 😕#HBLPSL7 l #LevelHai l #PZvLQ pic.twitter.com/Y4Hok5eCtb
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 2, 2022
कैच छूटने से नाखुश नजर आए हफीज
मैच के दौरान दोनों के बीच गलत तालमेल गलत होने की वजह से कैच के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. हैदर अली का कैच फखर के हाथ से छूट गया. इस खराब फील्डिंग से हफीज खुश नजर नहीं आए और ड्रेसिंग रूम में जाकर मैनेजमेंट से बात करते हुए भी वो दिखाई दिए. हालांकि कुछ ओवरों के बाद ही एक बार फिर फखर ने हैदर को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
#NewProfilePic pic.twitter.com/6ThU7TqBpj
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) February 2, 2022
पीएसएल 2022 (PSL 2022) के इस मुकाबले के खत्म होने के बाद फखर जमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैच छूटने की एक तस्वीर साझा की. फखर ने इसे अपना नया प्रोफाइल फोटो भी बनाया है. खराब क्षेत्ररक्षण के बावजूद लाहौर ने पेशावर को 9 विकेट पर ही 170 रन पर रोक दिया था. इससे पहले फखर जमां (66) और मोहम्मद हफीज (37) ने लाहौर को चार विकेट पर 199 रन के स्कोर तक पहुंचाया था.