पाकिस्तान की पीएसएल टूर्नामेंट में नजर आया 'पीके', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Published - 21 Feb 2021, 02:33 PM

Table of Contents
खेल जगत में क्रिकेट को लोग ज्यादा पसंद करते हैं, इस समय पाकिस्तान में पीएसएल लीग खेली जा रही है, और इस दौरान मैच में एक नया पीके (PK) नजर आया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में कई ऐसे नजारे दिखाई देते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं.
पीएसएस 2021 के चल रहे मैच में दिखा पीके
क्रिकेट का असली मजा तब आता है, जब स्टेडियम में फैंस मौजूद होते हैं, और फैंस अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को चीयर करता है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस समय कई देशों ने अभी स्टेडियम फैंस को जाने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन कई देशों में 50 प्रतिशत जनता को लाइव स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की छूट गई है.
इसी बीच पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज हो चुका है, लेकिन फैंस की संख्या बेहद कम या यूं कहें कि स्टेडियम में न के बराबर है. क्योंकि सरकार ने स्टेडियम में सिर्फ पीएसएल को देखने के लिए 20 प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति दी है. ऐसे में पाकिस्तान के स्टेडियम में दिखा पीके (PK) अब चर्चा का विषय बन गया है.
पाकिस्तान में चल रही लीग में दिखा नया आमिर खान
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पीएसएल 2021 का जारी टूर्नामेंट में रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, और तभी जब कैमरा स्टेडियम की तरफ घूमा तो एक ऐसा नजारा दिखा जो बॉलीवुड फिल्म पीके की याद दिलाता है.
साल 2014 की बात है, जब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिंदु धर्म से जुड़े बाबाओं पर आधारित थी, जो जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाते हैं, हालांकि इस फिल्म के रिलीजिंग से पहले जमकर हंगामा भी मचा था. लेकिन फिल्म में आमिर के गेटअप और उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना की गई थी.
पीएसएल लीग में आमिर खान के गेटअप में पहुंचा नया पीके, देखें वीडियो
ऐसा कुछ नजारा आप हमारी इस रिपोर्ट में साझा की गई वीडियो में देख सकते हैं, जिसमें स्टेडियम में बैठा ये दर्शक एकदम पीके के गेटअप में नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा दर्शक अपने हाथ में एक पेज लिए हुए है, जिसमें मिसिंग लिखा हुआ है.
PK in PAKISTAN pic.twitter.com/0d57C2UwEg
— VINEET SINGH (@amit9761592734) February 21, 2021
दरअसल स्टेडियम में बैठकर पीएसएल 2021 के मैच का आनंद उठा रहा पीके ये बताने की कोशिश कर रहा है, कि अभी फैंस की कमी स्टेडियम में साफ खल रही है. हालांकि वीडियो काफी मजेदार है, क्योंकि शख्स का लुक बिल्कुल आमिर खान से मेल खा रहा है.