PS-W vs SS-W Match Prediction in Hindi: पर्थ स्कॉर्चर्स या सिडनी सिक्सर्स कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 09 Nov 2025, 10:11 AM | Updated - 09 Nov 2025, 10:15 AM

PS-W vs SS-W Match Prediction
PS-W vs SS-W 3rd T20I WBBL 2025

PS-W vs SS-W Match Prediction: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन और सिडनी सिक्सर्स वूमेन आज वूमेन बिग बैश लीग 2025 में अपना पहला मैच खेलेंगी। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए पिछला संस्करण काफी खराब रहा था।

पर्थ स्कॉर्चर्स पिछले साल पांचवें स्थान पर रही थी। वही सिडनी सिक्सर्स छठे स्थान पर थी। इस साल दोनों टीम में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन और सिडनी सिक्सर्स वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें सिडनी सिक्सर्स वूमेन ने 2 मैच जीते हैं और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने 8 मैच जीता है।

यह भी पढ़े: BH-W vs MLR-W 1st T20I Preview in Hindi: ब्रिसबेन हीट या मेलबर्न रेनेगेड्स कौन करेगी विजयी आगाज़? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन हालिया प्रदर्शन:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने हाल ही में खत्म हुए T20 स्प्रिंग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स ने T20 स्प्रिंग में दो मैच जीते और वह पांचवें स्थान पर थी।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WWLWL
सिडनी सिक्सर्स वूमेन LWLWL

PS-W vs SS-W Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन तीसरा T20 WACA Ground Perth में खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs43 Runs42 Runs
10 Overs71 Runs71 Runs
15 Overs111 Runs110 Runs
20 Overs155 Runs135 Runs

पिछले 3 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अमेलिया केर66(47), 40(36), 51(46)40-60 रन
बेथ मूनी21(15), 70(42), 75(42)40-60 रन

अमेलिया केर: यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है T20 फॉर्मेट में अच्छी फार्म में है। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा योगदान कर सकती हैं। इस मैच में भी 40-50 रन और 1 से 2 विकेट ले सकती है।

बेथ मूनी: यह काफी प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज है इन्होंने भी T20 फॉर्मेट में अच्छे रन बनाए हैं। इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकती है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अलाना किंग1-24, 2-17, 3-241-2 विकेट
मैटलन ब्राउन0-36, 3-24, 3-271-2 विकेट

अलाना किंग: इन्होंने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इस पिच पर मिडिल ओवर में स्पिनर्स को मदद मिलेगी ऐसे में यह 1-2 विकेट चटका सकती है।

मैटलन ब्राउन: इन्होंने T20 स्प्रिंग चैलेंज में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

PS-W vs SS-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में सिडनी सिक्सर्स बाजी मार सकती है सिडनी सिक्सर्स में ऑलराउंडर की भरमार है। विश्व की तीन सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर एलिस पेरी,एशले गार्डनर तथा अमेलिया केर इस टीम का हिस्सा है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स का रिकॉर्ड खराब रहा है लेकिन इस मैच में सिडनी सिक्सर्स विजेता रह सकती है। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन काफी हद तक सूफी डिवाइन और बेथ मूनी पर निर्भर करती है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: सोफी डिवाइन (कप्तान), एमी एडगर, फ्रेया केम्प, बेथ मूनी (विकेटकीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, क्लो ट्रायोन, अलाना किंग, क्लो पिपारो, रूबी स्ट्रेंज, केटी मैक, लिली मिल्स

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: एल्सा हंटर, सोफिया डंकले, एलिस पेरी, मैडी विलियर्स, एशले गार्डनर (कप्तान), अमेलिया केर, एम्मा मैनिक्स-गीव्स (विकेटकीपर), मैटलन ब्राउन, काओइमहे ब्रे, कोर्टनी ग्रेस सिप्पेल, केट पीटरसन

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन WBBL के लिए स्क्वाड:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: सोफी डिवाइन (कप्तान), बेथ मूनी (विकेट कीपर), एमी एडगर, क्लो पिपारो, मैडी डार्क, फ्रेया केम्प, क्लो एन्सवर्थ, पैगे स्कोल्फील्ड, अलाना किंग, लिली मिल्स, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले, एबोनी होस्किन, शे मनोलिनी

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: सोफिया डंकले, एल्सा हंटर, अमेलिया केर, एलिस पेरी, एशले गार्डनर (कप्तान), एम्मा मैनिक्स-गीव्स (विकेटकीपर), मैडी विलियर्स, एरिन बर्न्स, काओइमहे ब्रे, मैटलन ब्राउन, मथिल्डा कारमाइकल, लॉरेन चीटल, कोर्टनी सिप्पेल

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Sydney Sixers Women Perth Scorchers Women PS-W vs SS-W Match Prediction PS-W vs SS-W

यह मैच 9 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा

दोनों टीमें WBBL की सबसे मजबूत टीमों में से हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स के पास पावर हिटर्स हैं, जबकि सिडनी सिक्सर्स का बल्लेबाज़ी क्रम बेहद गहराई वाला है।

पिच रिपोर्ट के अनुसार बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा और स्कोर 140–150 के बीच रह सकता है।