PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction in Hindi: नॉकआउट मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

Published - 09 Dec 2025, 11:16 AM | Updated - 09 Dec 2025, 11:23 AM

PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction
PS-W vs MS-W Knockout T20 WBBL

WBBL 2025: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन और मेलबर्न स्टार वूमेन के बीच आज टूर्नामेंट का नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही है वही मेलबॉर्न स्टार्स ने 5 मैच जीते हैं और वह 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही है।

दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की करने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PS-W vs MS-W Knockout T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेमेलबर्न स्टार्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

यह भी पढ़ें: SS-W vs AS-W 40th T20 Prediction in Hindi: सिक्सर्स के आगे टिक पाएगी एडिलेड स्ट्राइकर्स? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

हालिया फॉर्म:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 4 मैच जीतें है वही मेलबर्न स्टार्स वूमेन ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WWLWW
मेलबर्न स्टार्स वूमेन LLLWW

WACA ग्राउंड, पर्थ पिच रिपोर्ट:

यह मैच WACA ग्राउंड, पर्थ, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs43 Runs43 Runs
10 Overs71 Runs72 Runs
15 Overs112 Runs115 Runs
20 Overs157 Runs146 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 51% विकेट लिए हैं।

PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मेग लैनिंग: मेलबर्न स्टार्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने 10 मैच में 430 रन बनाए हैं इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकती हैं।

  • बेथ मूनी: इन्होंने पिछले मैच में 94 रन की बेहतरीन पारी खेली है ये अभी तक 396 रन बना चुकी है। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं।

PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • सोफी डे: मेलबर्न स्टार्स के तरफ से यह अभी तक 16 विकेट ले चुकी है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • किम गार्थ: मेलबर्न स्टार्स की तरफ से इन्होंने अभी तक 13 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है। बेथ मूनी, सोफी डिवाइन पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से अच्छी फार्म में है। दूसरी तरफ मेलबर्न स्टार्स की हालिया फॉर्म काफी खराब है टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है। मेग लैनिंग, सोफी डे को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने कुछ खास योगदान नहीं किया है।

PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (WK), 2. केटी मैक, 3. मैडी डार्क (WK), 4. सोफी डिवाइन (C), 5. पेज स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. क्लोई एंसवर्थ, 8. रूबी स्ट्रेंज, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. अलाना किंग

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: 1. मेग लैनिंग, 2. राइस मैककेना, 3. एमी जोन्स (WK), 4. एनाबेल सदरलैंड (C), 5. माइया बाउचियर, 6. डेनियल गिब्सन, 7. किम गार्थ, 8. साशा मोलोनी, 9. जॉर्जिया प्रेस्टविज, 10. मैसी गिब्सन, 11. सोफी डे

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (WK), सोफी डिवाइन (C), क्लोई पिपारो, अलाना किंग, पेज स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (WK), शे मैनोलिनी, क्लोई एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मेग लैनिंग, एमी जोन्स (WK), किम गार्थ, साशा मोलोनी, एनाबेल सदरलैंड (C), जॉर्जिया प्रेस्टविज, माइया बाउचियर, डेनिएल गिब्सन, मैसी गिब्सन, एला हेवर्ड, सोफी डे, राइस मैककेना, सोफी रीड (WK)

Tagged:

Melbourne Stars Women Perth Scorchers Women PS-W vs MS-W PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction PS-W vs MS-W Knockout
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन तीसरे स्थान पर रही है, वही मेलबर्न स्टार्स चौथे स्थान पर रही है।

WACA ग्राउंड, पर्थ की पिच संतुलित मानी जाती है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है।