PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 01 Dec 2025, 02:18 PM | Updated - 01 Dec 2025, 02:21 PM

PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction
PS-W vs MR-W 33rd T20 WBBL 2025

WBBL 2025: वूमेन बिग बैश लीग के 33वे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन और मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन आमने-सामने होगी। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और वह 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और वह 8 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से चौथे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PS-W vs MR-W 33rd T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन vs मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन

  • स्टेडियम: WACA ग्राउंड, पर्थ,(ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच की तारीख: 2 दिसंबर 2025 (02:40 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports Network पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेमेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10820

यह भी पढ़ें: HB-W vs MS-W 32nd T20 Prediction in Hindi: आज किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने भी पिछले 5 से 2 मैच जीतें है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन LWWLW
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन LLWLW

WACA ग्राउंड, पर्थ पिच रिपोर्ट:

यह मैच WACA ग्राउंड, पर्थ,(ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 17 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 132 रन है। आइए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs42 Runs43 Runs
10 Overs70 Runs72 Runs
15 Overs108 Runs109 Runs
20 Overs150 Runs139 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 51% विकेट लिए हैं।

PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: पर्थ स्कॉरचर्स वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने 8 मैच में 281 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह 40-50 रन कर सकती हैं।

  • जॉर्जिया वेयरहम: मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इन्होंने 7 मैच में 185 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह अच्छा योगदान कर सकती हैं।

PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • जॉर्जिया वेयरहम: पिछले मैच में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं कर पाई थी पर इन्होंने 2 विकेट लिए है। यह अभी तक 8 मैच में 15 विकेट ले चुकी है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • एलिस कैप्सी: इन्होंने भी अभी तक 7 मैच में 10 विकेट लिए हैं और 148 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। बेथ मूनी,सोफी डिवाइन इस टीम की प्रमुख खिलाड़ी है और दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों के साथ-साथ टीम में अलाना किंग जैसी बेहतरीन स्पिनर भी है। रेनेगेड्स वूमेन के खिलाफ पर्थ स्कॉर्चर्स का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन टीम एलिस कैप्सी, जॉर्जिया वेयरहम पर निर्भर करती है।

PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (WK), 2. केटी मैक, 3. मैडी डार्क (WK), 4. सोफी डिवाइन (C), 5. पेज स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. क्लोई एंसवर्थ, 8. रूबी स्ट्रेंज, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. अलाना किंग

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: 1. कोर्टनी वेब, 2. एम्मा डी ब्रूग, 3. सोफी मोलिनक्स (C), 4. एलिस कैप्सी, 5. जॉर्जिया वेयरहम, 6. डिएंड्रा डॉटिन, 7. इस्सी वोंग, 8. निकोल फाल्टम (WK), 9. सारा कॉयटे, 10. मिली इलिंगवर्थ, 11. चारिस बेकर

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (WK), सोफी डिवाइन (C), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पेज स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (WK), शे मैनोलिनी, क्लो एंसवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स (C), डिएंड्रा डॉटिन, कोर्टनी वेब, टेस फ्लिंटॉफ, एम्मा डी ब्रूग, एलिस कैप्सी, इस्सी वोंग, डेविना पेरिन, सारा कोयटे, सारा कैनेडी, निकोल फाल्टम (WK), नाओमी स्टालेनबर्ग, मिली इलिंगवर्थ, चारिस बेकर

Tagged:

Melbourne Renegades Women Perth Scorchers Women WBBL 2025 PS-W vs MR-W 33rd T20 Prediction PS-W vs MR-W 33rd T20I
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहम और एलिस कैप्सी इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहने वाली है।

यह मैच 2 दिसंबर को WACA ग्राउंड, पर्थ,(ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:40 पर शुरू होगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन