PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction in Hindi: पर्थ स्कॉर्चर्स या एडिलेड स्ट्राइकर्स कौन मारेगा बाजी? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Published - 22 Nov 2025, 10:19 AM | Updated - 22 Nov 2025, 10:20 AM

PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction
PS-W vs AS-W 20th T20 WBBL 2025

PS-W vs AS-W WBBL 2025: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ एडेलेड स्ट्राइकर्स ने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और वह नीचे से दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों की कोशिश आज इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PS-W vs AS-W 20th T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेएडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10460

यह भी पढ़े: AS-W vs PS-W 12th T20 Prediction in Hindi: कितना बनेगा स्कोर और कौन पलटेगा मैच? पिच, प्लेइंग XI और मैच प्रिडिक्शन

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन LWLWL
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन LLWLL

WACA ग्राउंड पर्थ में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच WACA ग्राउंड, पर्थ में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 16 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 131 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs42 Runs43 Runs
10 Overs70 Runs72 Runs
15 Overs109 Runs110 Runs
20 Overs150 Runs135 Runs

इस मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 56% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 51% विकेट लिए हैं।

PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने 5 पारियों में 156 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं

  • लॉरा वोल्वार्ड्ट: यह एडिलेड स्ट्रीकर वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज है। इन्होंने 4 पारियों में 101 रन बनाए हैं यह भी बड़ा स्कोर करने में सक्षम है।

PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • डार्सी ब्राउन: एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं यह भी इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकती है।

  • सोफी डिवाइन: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के तरफ से इन्होंने 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं। यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है इस मैच में भी 1 से 2 विकेट निकाल सकती है।

PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन और एडिलेड स्ट्राइकर्स दोनों टीमों ने अभी तक प्रदर्शन से निराश किया है। इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए थोड़ा आगे है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से लॉरा वोल्वार्ड्ट,डार्सी ब्राउन अच्छी फार्म में है लेकिन बाकी खासतौर पर टैमी ब्यूमोंट और ताहलिया मैकग्राथ ने निराश किया है।

PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेट कीपर), 2. केटी मैक, 3. पेज स्कोल्फील्ड, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. मिकायला हिंकले, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एंसवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. रूबी स्ट्रेंज

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: 1. लॉरा वोल्वार्ड्ट, 2. टैमी ब्यूमोंट, 3. मैडी पेन्ना, 4. ताहलिया मैकग्राथ (C), 5. ब्रिजेट पैटरसन (WK), 6. एली जॉनस्टन (WK), 7. अमांडा वेलिंगटन, 8. एलेनोर लारोसा, 9. सोफी एक्लेस्टोन, 10. मेगन शुट्ट, 11. डार्सी ब्राउन

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (WK), सोफी डिवाइन (C), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पेज स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (WK), शे मैनोलिनी, क्लो एंसवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, मेगन शुट्ट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, ब्रिजेट पैटरसन (WK), अमांडा वेलिंगटन, डार्सी ब्राउन, मैडी पेन्ना, एला विल्सन, जेम्मा बार्स्बी, ताहलिया मैकग्राथ (C), एनेसु मुशांगवे, एलेनोर लारोसा, तबाथा सैविले, ऐली जॉनस्टन (WK)

Tagged:

Perth Scorchers Women Adelaide Strikers Women WBBL 2025 PS-W vs AS-W PS-W vs AS-W 20th T20 Prediction PS-W vs AS-W 20th T20 WBBL
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में आगे है।

पिच बैटिंग फ्रेंडली है, ऐसे में पहली इनिंग में 145–165 रन बन सकते हैं।

बेथ मूनी, सोफी डेवाईन और लॉरा वोल्वार्ड्ट इस मैच की टॉप रन-स्कोरर बन सकती हैं।