शॉ, म्हात्रे, हंगरेकर, सचिन...., 18 तारीख से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का सेलेक्टर्स ने किया ऐलान

Published - 15 Aug 2025, 01:28 PM | Updated - 15 Aug 2025, 02:35 PM

शॉ, म्हात्रे, हंगरेकर, सचिन...., 18 तारीख से शुरू हो रहे Test Series के लिए 17 सदस्यीय टीम का सेलेक्टर्स ने किया ऐलानding 4

Test Series: भारत का साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाते जाते अचानक रूक गया. इस हार का बड़ा कारण बना ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार. वहीं अब WTC का अगला चक्र साल 2027 में खेला जाना है. उसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी टेस्ट सीरीज (Test Series) को हलके में नहीं लेना चाहेगी.

भारत को इंग्लैंड में 5 टेस्ट सीरीज के बाद अब आगामी दिनों में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है. इस होम सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट जर्सी में खेलने का मौका मिल सकता है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि 18 तारिख से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज (Test Series) में लंबे लमय ले बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ को भी चुना गया है.

18 तारीख से शुरू हो रही है Test Series

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट (Test Series) अभी जिंदा रखा है. उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि जून में भारत और इंग्लैड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में एशेज सीरीज से भी ज्यादा रोमांच देखने को मिला. जिसे दुनिया की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज माना जाता है. लेकिन, भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराकर बदा दिया कि वह भी टेस्ट को अच्छी तरह से इंजॉय करना जानते हैं.

बता दें इसके पीछे बीसीसीआई का बड़ा योगदान है. वह रैड बॉल क्रिकेट को काफी महत्व देता है. सीनियर खिलाड़ियों भी डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कोई लापरवाही नहीं करता है. वहीं बता दें कि 18 तारीख से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है.

दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) शुरु होने जा रहा है जो टेस्ट प्रारूप (Test Series) के रूप में हर साल बीसीआई द्वार आयोजित कराया जाता है. इस टूर्नामेंट को पहली बार 1909/10 में आयोजित किया गया था. बता दें कि तमिलनाडु में क्रिकेट के जनक माने जाने वाले मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर बुची बाबू टूर्नामेंट को जाना जाता है. जिसमें खिलाड़ियों के पास खुद साबित करने का एक बेहतर मौका होता है.

तिरंगे की शान के लिए वापस लौटे हार्दिक, तो करुण नायर समेत 3 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, भारत की वेस्टइंडीज Test Series के लिए टीम इंडिया

बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

बुची बाबू टूूॉर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्यीय क्रिकेट महाराष्ट्र टीम (Maharashtra cricket team) का ऐलान कर दिया है. टीम की क कमान 32 साल के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंकित बवाने को सौंपी गई.

जबकि अनुभवी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है जो अंकित बवाने की कैप्टेसी में खेलते हुए नजर आएंगे. गायकवाड़ आईपीएल में चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे. उसके बाद उन्हें अब भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए देखा जाएगा. गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में रन बनाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

लंबे समय के बाद मैदान पर पृथ्वी शॉ की हुआ वापसी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर है. वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनबन होने के बाद उनके घरेलू क्रिकेट में भी खेलने के लाले पड़ गए थे, लेकिन पृथ्वी शॉ के लिए राहत की बात यह कि उन्हें महाराष्ट्र की टीम ने बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में चुना है.

मुंबई का साथ छोड़ने के बाद पृथ्वी शॉ पहली बार महाराष्ट्र की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. वह नई टीम के साथ नई शुरूआत करने के लि काफी उत्सुक होंगे. बता दें कि पृथ्वी शॉ की बैटिंग और फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे. ऐसे में उनके पास इसस टूर्नामेंट में अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिर खुल सकते हैं.

Buchi Babu Tournament 2025 – शेड्यूल

ग्रुपटीमें
ग्रुप ATNCA प्रेसिडेंट्स XI, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
ग्रुप Bरेलवे, जम्मू & कश्मीर, बड़ौदा, ओडिशा
ग्रुप CTNCA XI, मुंबई, हरियाणा, बंगाल
ग्रुप Dहैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड
चरण / तारीखेंमुकाबलास्थान
राउंड 1 (18–20 अगस्त)TNCA प्रेसिडेंट्स XI बनाम हिमाचल प्रदेशगोजान कॉलेज A ग्राउंड
TNCA XI बनाम मुंबईगोजान कॉलेज B ग्राउंड
छत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्रगुरु नानक कॉलेज
जम्मू & कश्मीर बनाम इंडियन रेलवेMRF-पचियप्पा’s
ओडिशा बनाम बड़ौदाCPT IP
हरियाणा बनाम बंगालAM जैन कॉलेज
MPCA बनाम झारखंडSRM कॉलेज
हैदराबाद बनाम पंजाबमुरुगप्पा ग्राउंड
राउंड 2 (22–24 अगस्त)TNCA XI बनाम हरियाणागोजान कॉलेज A ग्राउंड
TNCA प्रेसिडेंट्स XI बनाम महाराष्ट्रगोजान कॉलेज B ग्राउंड
हैदराबाद बनाम झारखंडगुरु नानक कॉलेज
पंजाब बनाम MPCAMRF-पचियप्पा’s
छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेशSSN कॉलेज
जम्मू & कश्मीर बनाम बड़ौदामुरुगप्पा ग्राउंड
मुंबई बनाम बंगालIIT मद्रास
इंडियन रेलवे बनाम ओडिशाSRM कॉलेज
राउंड 3 (26–28 अगस्त)TNCA प्रेसिडेंट्स XI बनाम छत्तीसगढ़गोजान कॉलेज A ग्राउंड
TNCA XI बनाम बंगालगोजान कॉलेज B ग्राउंड
मुंबई बनाम हरियाणाMRF-पचियप्पा’s
इंडियन रेलवे बनाम बड़ौदागुरु नानक कॉलेज
हैदराबाद बनाम MPCAAM जैन कॉलेज
पंजाब बनाम झारखंडCPT IP
जम्मू & कश्मीर बनाम ओडिशाSSN कॉलेज
महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेशमुरुगप्पा ग्राउंड
सेमीफ़ाइनल्स (31 अगस्त–3 सितंबर)ग्रुप A के विजेता बनाम ग्रुप B के विजेतास्थान तय होना बाकी
ग्रुप C के विजेता बनाम ग्रुप D के विजेतास्थान तय होना बाकी
फ़ाइनल (6–9 सितंबर)सेमीफ़ाइनल 1 के विजेता बनाम सेमीफ़ाइनल 2 के विजेतास्थान तय होना बाकी

बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र का स्क्वाड आया सामने

महाराष्ट्र टीम : अंकित बवाने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज Test Series के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान गिल की GT से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Prithvi Shaw test series Buchi Babu tournament Ayush Mhatre Maharashtra cricket team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

इस टूर्नामेंट को पहली बार 1909/10 में आयोजित किया गया था

तमिलनाडु में क्रिकेट के जनक माने जाने वाले मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर बुची बाबू टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता है.