BBL 2023: बिग बैश लीग का अतिम और रोमांचक मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर और ब्रीसबेन हीट (PRS vs BRH) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले ब्रीसबेन ने पर्थ के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टर्नर की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि, मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जहां पर्थ की टीम मुकाबले में हार के बिल्कुल करीब थी। लेकिन, कैनोली ने ताबड़तोड अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया।
ब्रिसबेन ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 175 रन
पर्थ स्कॉर्चर और ब्रीसबेन हीट (PRS vs BRH) के बीच बीबीएल का फाइनल मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला गया । इस मुकाबले में कप्तानी जिमी पैयरसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। जो कि काफी खराब साबित हुआ। ब्रीसबेन हीट की शुरूआत उम्मीद के हिसाब से थोड़ी फीकी साबित हुई।
सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन 25 रन के स्कोर पर पवेलियन में जाकर लौटे। इसके बाद मैक्सवीनी ने कुछहद तक टीम को संभाला लेकिन वह भी 41 रनों के नीजि स्कोर पर आउट हो गए । सैम हैन और मैक्स ब्रयान्ट ने क्रमश 21 और 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
एश्टन टर्नर की तूफ़ानी पारी ने बदला खेल
पर्थ स्कोरचर्स ने रोमांचक अंदाज में मारी बाजी, 5वीं बार जीता खिताब
THEY'VE DONE IT!!!!
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
THE @ScorchersBBL ARE #BBL12 CHAMPIONS!!! pic.twitter.com/MFNzhpuYUa
176 रनों का पीछा (PRS vs BRH) करते हुए पर्थ स्कॉर्चर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। स्टीफन एस्कीनाजी महज 32 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 48 के स्कोर पर कैमरोन बेनक्रोफ्ट आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद पर्थ के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी 54 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 17 रन की पारी खेली।
वहीं इसके बाद मैदान पर कप्तान एशटन टर्नर का तूफान देखने को मिला। टर्नर 32 गेंदो का सामना करते हुए 53 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। हालांकि, जीत दिलाने से पहले वह आउट हो गए थे। इसके बाद निक होब्सन ने जीत का चौका जड़कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। पर्थ ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीता। यह इस सीजन में पांचवीं खिताबी जीत है।