New Update
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जो इस टूर्नामेंट के लिए काफी अहम मानी जा रही थी। लेकिन इस श्रृंखला में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी खिलाड़ियों ने गेंद-बल्ले से निराश किया। इस दौरान एक अनुभवी स्पिनर के प्रदर्शन को देख हर कोई दंग रह गया, जिसने वनडे सीरीज में 3 मैच खेले और सिर्फ 4 विकेट लिए। आंकड़ों ने इस स्पिनर गेंदबाज के नाकामी के सबूत दे दिए हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Champions Trophy 2025 से पहले इस स्पिनर की खुली पोल
- आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की पूरी फूल स्ट्रेंथ टीम थी।
- सिर्फ हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ही सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वरना लगभग सभी खिलाड़ी वही थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम का हिस्सा होंगे।
- लेकिन पूरी स्ट्रेंथ के बावजूद श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने तो निराशा के लिए कुछ नहीं दिया।
- लगभग सभी का हाल बेहाल देखने को मिला। खासकर कुलदीप यादव का, जिनसे चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए शानदार परफॉर्मेंट से की उम्मीद थी। लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
कुलदीप यादव का प्रदर्शन निराशाजनक
- कुलदीप यादव का निराशाजनक प्रदर्शन इसलिए भी चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि वे भारत के मुख्य स्पिनर हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए।
- उन्होंने रन भी जमकर लुटाए। 3 मैच में उन्होंने 102 रन दिये और सिर्फ 4 विकेट निकाले। ये आंकड़े चौंका देने वाले हैं खासकर जब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने ही है और कुलदीप स्क्वॉड का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं।
- ऐसे में अगर समय रहते उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो भारत को काफी नुकसान होने वाला है।
कुलदीप यादव का वनडे प्रदर्शन
- कानपुर निवासी कुलदीप यादव ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 106 वनडे और 40 टी20 मैच खेलकर कुल 294 विकेट लिए हैं।
- कुलदीप ने वनडे में दो हैट्रिक ली है। उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज का बेतुका बयान, भारतीय फैंस का खौल उठेगा खून