सिराज-ऋषभ पंत के बाहर रहने पर शुभमन गिल कप्तान, एशिया कप 2025 के लिए ये हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम
Published - 04 Apr 2025, 10:41 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2025 खेलना है। यह टूर्नामेंट कब खेला जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर अपडेट है। ऐसे में आईपीएल खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इसके आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में। साथ ही यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि स्क्वॉड कैसा होगा।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर ये खिलाड़ी नजर आएगा
यह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगर इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि बीसीसीआई उन्हें कप्तान के तौर पर देख रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें कप्तानी देकर आजमा सकता है। बीसीसीआई देखेगा कि वह कप्तानी का दबाव झेल पाते हैं या नहीं। सूर्य कुमार यादव को मौका मिलेगा।
इन खिलाड़ियों की जगह तय
सूर्य के अलावा अगर किसी अन्य खिलाड़ी की बात करें तो हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। विकेटकीपर संजू के अलावा ईशान किशन भी जगह बना सकते हैं। पंत पहले से ही भारत के मुख्य विकेटकीपर हैं। किशन ने हाल ही में आईपीएल में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर भी कई खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। यही वजह है कि आईपीएल प्रदर्शन को टीम इंडिया (Asia Cup 2025) की टीम में जगह मिल सकती है। ऐसे सभी खिलाड़ी जो खुद को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं। उन्हें मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पंत और सिराज को किया जाएगा बाहर
ऋषभ पंत को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)के लिए शायद ही मौका मिले। क्योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में वह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह नहीं बना पाएंगे। मोहम्मद सिराज भी इसमें जगह नहीं बना पाएंगे, क्योंकि उनका टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि वे इसमें जगह नहीं बना पाएंगे।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
Tagged:
team india Asia Cup 2025 shubman gill