श्रेयस अय्यर कप्तान, रहाणे- पृथ्वी शॉ की वापसी, सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
श्रेयस अय्यर कप्तान, रहाणे-पृथ्वी शॉ की वापसी, सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय Team India का ऐलान

Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के बाद भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या होगी, इस पर काफी चर्चा हो रही है। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं Team India के कप्तान

  • आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम सितंबर में 2 मैचों की टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।
  • टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India ) का प्रतिनिधित्व करने की बात करें तो श्रेयस अय्यर भारत की कमान संभाल सकते हैं।
  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने आखिरी दौर में हैं। ऐसे में बीसीसीआई को जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट तलाशना होगा। अय्यर बतौर कप्तान अच्छे विकल्प हैं।

पृथ्वी शॉ की होगी वापसी

  • श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने टीम को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया है।
  • इन बातों से साफ है कि अय्यर एक अच्छे कप्तान हैं और टीम इंडिया (Team India ) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
  • ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज उनके लिए कप्तानी आजमाने का सही मौका है। इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो पृथ्वी शॉ भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
  • मालूम हो कि शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में खेला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर हैं। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

Team India का संभावित दल

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, 1 साल बाद टीम में मिली सरप्राइज एंट्री

team india IND vs BAN india vs Bangladesh