Team India ,India vs New Zealand, Ind vs NZ

Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज में भारतीय टीम अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। लेकिन भारत के लिए असली चुनौती न्यूजीलैंड होगी, जब अक्टूबर में कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।

रोहित शर्मा संभालेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफTeam India की कमान

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India )की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी।
  • उनका सामना न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीम से होगा। वह भारत की अगुआई करते नजर आएंगे।
  • अन्य सीनियर खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को भी मौका मिलेगा।

हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो सकती है

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
  • हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अनाधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है।
  • लेकिन भविष्य में कप्तानी के सोपने के लिहाज से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India )में वापसी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है। मयंक ने आईपीएल में अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में उन्हें इस सीरीज में आजमाया जा सकता है।

मयंक यादव को मिलेगा मौका

  • मयंक यादव के अलावा सरफराज खान, ध्रुवएक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम (Team India ) में जगह बना सकते हैं।
  • इसके अलावा ऋषभ पंत भी इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेलने उतर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि चोट के कारण वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे। लेकिन अगर वह बैठे हैं तो खेलते हुए जरूर नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, कुलदीप यादव

 

यह भी पढ़ें: शास्त्री के इस करीबी का करियर बर्बाद करने में द्रविड़ ने नहीं छोड़ी कोई कसर, प्रतिभा के बावजूद हर मौके पर किया इग्नोर