जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, एकसाथ 6 ओपनर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India ) को घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. भारत की टीम को जनवरी में इंग्लिश टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है.

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India,  India vs England , ind vs eng

Team India:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. भारत की टीम को जनवरी में इंग्लिश टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी.यह सीरीज चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी के लिए अहम है

 ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका देगी। ये देखना दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकता है. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

कौन करेगा कप्तानी?

Rohit Sharma (10)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है. वो भी ओपनर की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को चुना जाएगा.

 इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे होनहार खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही केएल राहुल को भी चुना जाएगा. वो ओपनर के साथ-साथ बीच के ओवरों में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को एक साल बाद मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह वनडे के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे. वो करीब एक साल बाद इस मैच में खेलते नजर आएंगे. सिर्फ वो ही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी भी एक साल बाद वापसी करेंगे. आपको बता दें कि शमी ने पिछले एक साल से क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है. क्योंकि वो चोट का शिकार थे.

लेकिन अब वह फिट हैं, इसलिए उन्हें मौका मिल सकता है। उनके अलावा हार्दिक पांड्या को भी मौका मिलने वाला है. वह करीब 1 साल बाद वनडे में वापसी करेंगे. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।


ये भी पढ़िए: मुंबई इंडियंस के हाथ लगा एमएस धोनी का लकी चार्म, दीपक चाहर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा चैंपियन वाला काम

team india india vs england Ind vs Eng