SRH Playing XI: अपने घर में दहाड़ लगाएंगे हैदराबादी बल्लेबाज, या CSK का होगा राज? SRH की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
probable srh playing xi against csk for ipl 2024 match 18

SRH Playing XI:आईपीएल 2024 में सनराइर्जस हैदराबाद शानदार फॉर्म में चल रही है. इस टीम के बल्लेबाज़ घातक फॉर्म हैं. हलांकि टीम को अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइंटस के खिलाफ गंवाना पड़ा. एसआरएच अब अपना आगमी मैच सीएसके के खिलाफ 5 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेलेगी.

मुकाबला कड़ा होने कि उम्मीद है क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके इस बार भी शानदार खेल दिखा रही है. ऐसे में पैट कमिंस अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल कर अपना खेमा मज़बूत करना चाहेंगे, ये बड़ा सवाल है. चेन्नई के खिलाफ कैसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की अंतिम ग्यारह, डालते हैं इस पर एक नजर...

SRH Playing XI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • एसआरएच की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल निभा सकते हैं. मयंक ने अब तक इस सीज़न खेले गए तीन मुकाबले में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
  • लेकिन टीम के लिए उन्होंने छोटा-छोटा योगदान दिया है. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 16 रन बनाए थे.
  • वहीं हेड ने अपने पहले ही मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 14 गेंद में 19 रन बनाए थे.

SRH Playing XI: मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाज़

  • तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं. अभिषेक ने पिछले मुकाबले में 20 गेंदों में 19 रन बनाए थे.
  • वहीं तीसरे नंबर पर एडेन मार्करम मोर्चा संभालेंगे, जबकि पांचवे नंबर पर हेनरिक क्लासेन अहम भूमिका में होंगे. क्लासेन आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक खेले गए तीन मैच में 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
  • वहीं पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 19 गेंद में 17 रनों की पारी खेली थी. 6वें स्थान पर अब्दुल समद को फीनिशर की भूमिका दी जा सकती है. समद ने पिछले मुकाबले में 14 गेंद में ताबड़तोड़ 19 रन बनाए थे.

SRH Playing XI: ऐसा होगा गेंदबाज़ी विभाग!

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मयंक मार्कंडे और शाहाबाज़ अहमद के कंधो पर होने वाला है. इसके अलावा इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • वे अपनी गेंदबाज़ी से स्पिन विभाग को मज़बूत करने की कोशिश करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और जयदेव उनादकट अहम भूमिका में रहेंगे.
  • हालांकि अब तक एसआरएच के तेज़ गेंदबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. पैट कमिंस को गुजरात के खिलाफ 1 सफलता मिली थी, जबकि भुवी और उनादकट को एक भी सफलता नहीं मिली थी.

SRH Playing XI: सीएसके के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट. (वॉशिंगटन सुंदर इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल

pat cummins CSK vs SRH SRH vs CSK IPL 2024