रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी कप्तान, तो केएल राहुल और मोहम्मद शमी की वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Probable squad of team india against sri lanka oneday series, Rohit Sharma may be out

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता. इसके बाद भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेने के लिए ज़िम्बाब्वे रवाना हुई. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा.

माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को आराम दिया जा सकता है, जबकि केएल राहुल और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.

Rohit Sharma को मिल सकता है आराम

  • रिपोर्ट्स के मुताबकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को आराम दे सकते हैं.
  • रोहित ने हाल ही में टी-20 टीम संन्यास लिया है. ऐसे में वो अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए वनडे सीरीज़ से भी आराम ले सकते हैं.
  • श्रीलंका सीरीज के बाद भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रीत करेगी. ऐसे में रोहित भी श्रीलंका सीरीज़ से आराम लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी योजनाएं बनाएंगे. उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ कप्तान बनाया जा सकता है.

राहुल और शमी की होगी वापसी

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.
  • उन्हें टी-20 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली थी. क्योंकि वो आईपीएल 2024 में अपने स्ट्राइक रेट से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे.
  • हालांकि राहुल का वनडे में आंकड़ा काफी शानदार रहा है. ऐसे में राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
  • शमी विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम में नज़र नहीं आए थे. उन्हें इंजरी हो गई थी. टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी. हालांकि अब वो फिट हो चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ शमी वापसी के लिए तैयार हैं.

भारत का संभावित दल -

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,  ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: इरफान पठान की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 25 की इकोनॉमी से लुटा दिये इतने रन, बुरी तरह हारा भारत

team india Rohit Sharma IND vs SL