RR Playing XI: जुरेल समेत ये 5 खूंखार खिलाड़ी जिताएंगे राजस्थान को पहला मैच, LSG के खिलाफ ऐसी हो सकती है सैमसन की प्लेइंग- 11

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RR vs LSG Rajasthan's probable playing eleven against Lucknow Super Giants in ipl 2024

RR Playing XI: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. राजस्थान ने आगामी सीज़न के लिए स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. इस बार राजस्थान रॉयल्स पर भी सभी की निगाहे रहने वाली है. आईपीएल का पहला खिताब जीतने के बाद टीम पिछले 15 साल से ट्रॉफी जीतने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली है. ऐसे में पहले मुकाबले में राजस्थान जीत के साथ आगाज़ करना चाहेगी. इस मैच में संजू सैमसन LSG के खिलाफ कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर उतर सकते हैं.

RR Playing XI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल मोर्चा संभाल सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीज़न में भी राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
  • बात जायसवाल की करें तो उन्होंने पिछले सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों को खूब परेशान किया था. जायसवाल ने पिछले सीज़न 48.5 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम किया था.
  • हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में दो दोहरा शतक अपने नाम किया था.
  • इसके अलावा बटलर ने भी आईपीएल 2023 में 14 मैच में 28 की औसत के साथ 392 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.
  • उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में मैनेजमेंट अपनी सलामी जोड़ी में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगा और दोनों की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर उतर सकती है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली में दिखा हार्दिक पांड्या का अंदाज, LIVE मैच में छपरी डांस कर लूटी महफ़िल

RR Playing XI: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसम खुद मोर्चा संभाल सकते हैं. संजू ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की सरज़मीं पर खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी.
  • इसके अलावा वे राजस्थान के लिए कई सालों से मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस लिहाज़ से वे नंबर 3 पर इस बार भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
  • संजू ने पिछले सीज़न भी 14 मैच खेलते हुए 30.17 की औसत के साथ 362 रनों को अपने नाम किया और 3 अर्धशतक भी जड़े थे. वहीं नबंर 4 पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • उन्होंने खेले गए 3 मैच की 4 पारियों में 190 रन बनाए थे. पिछले सीज़न भी जुरेल ने राजस्थान के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी और खेले गए 13 मैच में 172.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन बनाए थे.
  • वहीं नंबर 5 पर शिमरोन हेटमायर अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं. हेटमायर ने भी पिछले सीज़न 14 मैच में 37.50 की औसत के साथ 300 रनों को अपने नाम किया था.
  • वहीं नंबर 6 पर रोवमैन पॉवेल अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा नंबर 7 पर रियान पराग फीनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. पराग ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में सबसे ज्यादा 510 रन बनाए थे.
  • ऐसे में उन्हें भी कप्तान अंतिम एकादश में ज़रूर शामिल करना चाहेंगे.

RR Playing XI: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल के कंधो पर हो सकता है. अश्विन ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट अपने नाम किया था.
  • इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को भी दूसरे मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है. चहल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 21 विकेट झटके थे.
  • इसके अलावा रियान पराग भी पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज़ी विभाग को मज़बूत कर सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट मोर्चा संभाल सकते हैं. आवेश को इस सीज़न ही राजस्थान ने हिस्सा बनाया है.
  • पिछले सीज़न उन्होंने लखनऊ की ओर से 9 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया था. वहीं ट्रेंट बोल्ट  ने भी पिछले सीज़न राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
  • 13 विकेट अपने नाम किया था. खास बात ये थी कि बोल्ट ने पूरे सीज़न 8.21 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की थी. इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में संदीप शर्मा तीसरे मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल हो सकते हैं.
  • संदीप ने पिछले सीज़न रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और 12 मैच में 8.61 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 10 विकेट भी झटके थे.

ये 5 खिलाड़ी टीम राजस्थान के लिए बन सकते हैं पहले मुकाबले में मैच विनर

  • अंत में बात करें टीम के जीत के चांसेज की तो ट्रेंट बोल्ट से लेकर यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और युजवेंद्र चहल ये 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनते हैं तो एलएसजी के खिलाफ जीत की वजह बन सकते हैं. ये पांचों की खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के तुरूप के इक्के से कम नहीं हैं, जो कभी भी मैच के रूख को पलट सकते हैं.
  • ट्रेंट बोल्ट जहां पावर प्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल पावर प्ले में रनों का अंबार लगाने के लिए जाने जाते हैं. जबकि ध्रुव जुरेल अपने बड़े-बड़े शॉट के जरिए विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. इतना ही नहीं शिमरोन हेटमायर गेम को फिनिश कैसे करना है इसे अच्छी तरह से समझते हैं, जो कई बार उन्होंने करके भी दिखाया है. जबकि युजवेंद्र चहल मध्य के ओवरों में जरूरत पड़ने पर कप्तान को विकेट निकाल कर दे सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन इन पाचों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर बनाना चाहेंगे.

RR Playing XI: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युज़वेंद्र चहल, (संदीप शर्मा इंपैक्ट खिलाड़ी).

ये भी पढ़ें: श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

rajasthan royals Sanju Samson Trent Boult RR vs LSG IPL 2024