IND vs SL: सिराज-सुंदर बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की हुई सरप्राइज एंट्री, श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Probable playing eleven of Team India for second odi match of IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा. दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि पहला मुकाबला टाई होने के बाद रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में बड़े बदलाव कर सकते हैं.

सीरीज़ जीतने के लिए ये मुकाबला रोहित एंड कंपनी को जीतना ज़रूरी होगा. माना जा रहा है कि दूसरे मैच से मोहम्मद सिराज समेत वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफो हो सकता है. उनकी जगह पर दो खिलाड़ी को डेब्यू की उम्मीद है. दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.

IND vs SL: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच होने वाले दूसरे मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. पहले मैच में रोहित का बल्ला खूब चला.
  • वो आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे थे. साथ ही उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था. उन्होंने 47 गेंद में 58 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा शुभमन ने पहले वनडे मैच में निराश किया था. उन्होंने 35 गेंद में 16 रन बनाए थे. हालांकि दूसरे मैच में गिल से खासा उम्मीदें होंगी.

ऐसा हो सकता मध्यक्रम

  • मध्यक्रम में तीसरे नंबर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करेंगे.  पहले मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 32 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में केएल राहुल मोर्चा संभालेंगे. राहुल ने पहले मैच में 43 गेंद में 31 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी. वहीं फीनशर की भूमिका में रियान पराग को वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया जा सकता है.
  • सुंदर ने पहले मैच केवल 5 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन औसतन रहा था. वहीं मैच के हालात को देखते हुए अक्षर पटेल भी लोअर मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं.

गेंदबाज़ी विभाग में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अलावा रियान पराग पर होने की उम्मीद है. कुलदीप ने 10 ओवर में 33 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था, जबकि अक्षर को भी 2 सफलता मिली थी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मोहम्मद सिराज का पत्ता साफ हो सकता है.
  • उनकी जगह पर आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है. सिराज ने 8 ओवर में 36 रन केवल 1 विकेट अपने नाम किया था. राणा के अलावा अर्शदीप सिंह अहम गेंदबाज़ की भूमिका में होंगे.

दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें: ‘अच्छा है इसको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं लिया’ श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल की कच्छुआ छाप पारी ने बढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

team india Rohit Sharma IND vs SL harshit rana SL vs IND Riayan Parag