CSK की धज्जियां उड़ाने के लिए केएल राहुल छेलेंगे चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को अचानक देंगे एंट्री, ऐसी होगी प्लेइंग-XI!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
LSG vs CSK: CSK की धज्जियां उड़ाने के लिए केएल राहुल छेलेंगे चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को अचानक देंगे एंट्री, ऐसी होगी प्लेइंग-XI!

LSG vs CSK: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 34 एलएसजी बनाम सीएसके के बीच 19 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके अपना पिछला मुकाबला एमआई के खिलाफ जीत कर आ रही है, जबकि एलएसजी को आखिरी मुकाबले में केकेआर के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं कप्तान केएल राहुल सीएसके के खिलाफ मैच जीतना चाहेंगे और अंक तालिका में 2 प्वॉइंटस के साथ सफर आगे बढ़ाना चाहेंगे. ऐसे में केएल राहुल कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं. एलएसजी की ओर से एक धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ की वापसी भी होने वाली है.

 LSG vs CSK: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • सलामी बल्लेबाज़ के रूप में केएल राहुल के अलावा क्विंटन डी कॉक मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले में डी कॉक का बल्ला नहीं चल सका है.
  • उन्होंने पिछले मुकाबले में भी निराशजनक बल्लेबाज़ी करते हुए 8 गेंद में 10 रन बनाए थे. वहीं उनके अलावा कप्तान केएल राहुल के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल रही है. उन्होंने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 39 रन बनाए थे.

स्टोयनिस और पूरन मज़बूत करेंगे मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 10 गेंद में 8 रन बनाए थे. वहीं नंबर 4 पर आयुष बदोनी को मौका मिलने  की उम्मीद है.
  • बदोनी पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. वे दिल्ली के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जमा चुके है, जबकि केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने 29 रनों की अहम पारी खेली थी.
  • वहीं नंबर 5 पर मार्कस स्टोयनिस को मौका मिल सकता है. इसके अलावा नंबर 6 पर शानदार फॉर्म में चल रहे निकोल्स पूरन सीएसके के खिलाफ सबसे अहम बल्लेबाज़ होंगे.
  • पिछले मुकाबले में उन्होंने 32 गेंद में 45 रनों की पारी खेली थी. वहीं फिनिशर की भूमिका में क्रुणाल पंड्या भी पूरन का साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं.

 LSG vs CSK: गेंदबाज़ी विभाग में होगा बदलाव

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या संभालेंगे. दोनों गेंदबाज़ इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मंयक यादव को मौका मिल सकता है, जो पिछले 2 मैच से एलएसजी के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे.
  • हालांकि अब रिपोर्टस् में दावा किया गया है कि वे फिट होकर सीएसके के खिलाफ गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार हैं. उनके अलावा शमर जोसेफ, मोहसिन खान और यश ठाकुर को मौका दिया जाएगा.
  • मोहसिन ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट हासिल किया था.

 LSG vs CSK: सीएसके के खिलाफ एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर (मयंक यादव इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर

CSK vs LSG LSG vs CSK IPL 2024