KKR playing XI : चेन्नई के खिलाफ रहाणे पूरी तरह बदले देंगे टीम, 23 करोड़ी अय्यर की छुट्टी ! प्लेइंग-XI में 337 चौके जड़ने वाले की एंट्री

Published - 06 May 2025, 05:44 PM | Updated - 06 May 2025, 05:59 PM

KKR playing XI : चेन्नई के खिलाफ रहाणे पूरी तरह बदले देंगे टीम, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर की छुट्टी ! प्लेइंग-XI में 337 चौके और 111 छक्के जड़ने वाले को मिल सकती है एंट्री
KKR playing XI : चेन्नई के खिलाफ रहाणे पूरी तरह बदले देंगे टीम, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर की छुट्टी ! प्लेइंग-XI में 337 चौके और 111 छक्के जड़ने वाले को मिल सकती है एंट्री

KKR playing XI : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के 57वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेज़बानी करेगी. यह मैच बुधवार (7 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. चेन्नई की प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. हार-जीत से सीएसके कोई फर्क नहीं पडने वाला है.

लेकिन, यह मुकाबला केकेआर के नजरिए काफी अहम होगा. ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे जीत के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा सकते हैं. आइए इस मैच से पहले चेन्नई के खिलाफ केकेआर (KKR playing XI) की प्लेइंग-11 कैसे होगी उस पर एक नजर डाल लेते हैं.

KKR playing XI : KKR के लिए करो या मरो वाला मैच

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर की टीन 11 मैचों में 11 अंकों के साथफिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है. वे अभी भी प्लेऑफ़ के लिए दावेदारी में हैं और CSK पर जीत की उम्मीद होगी. KKR ने इस सीज़न में पहले ही एक बार CSK को हराया है और फिर से अपने मौके तलाशने की कोशिश करेगा.

बता दें कि केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करो या मरो वाला मैच है. चेन्नई के खिलाफ जीत मिलती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की जीत का जिंदा रखा जा सकता है. अन्यथा हार टीम के सपनों को बुरी तरह से तोड़ सकती है.

वेंकटेश अय्यर को किया जा सकता है बाहर

चेन्नई के खिलाफ कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं. आईपीएल 2025 में फ्लॉप चल रहे वेंकेटेश अय्यर को प्लेइंग-11 से आराम दे सकती है. इस सीजन उनका बल्ला नहीं है. बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 20 खराब औसत से सिर्फ 142 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें चेन्नई के खिलाफ डॉप करने की योजना बनाई जा सकती है.

मनीष पांडे को एकादश में मिल सकती है जगह

केकेआर के पास मनीष पांडे रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. वो पूरे सीजन बेंच गर्म करते हुए नजर आए हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन, इस सीजन उनका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं हो सकता है. बता दें कि 1 मैच खिलाकर बाहर कर दिया गया था.

ऐसे में चेन्नई के खिलाफ फ्लॉप चल रहे अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि पांडे ने आईपीएल में 172 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 3869 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 337 चौके और 111 छक्के भी देखने को मिले हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग- XI : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

यह भी पढ़े: MS Dhoni पर फूटा इस भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा, IPL पर बाकी खिलाड़ियों के साथ पक्षपात के लगाए आरोप, सुनाई खरी-खरी

Tagged:

kkr playing xi Venkatesh iyer ajinkya rahane manish pandey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.