New Update
RCB vs GT: शुभमन गिल की अगुवाई में इस बार गुजरात टाइटंस का हाल कुछ खास नहीं रहा है. पिछले 2 साल से टॉप 4 में रहने वाली जीटी इस बार 8वें स्थान पर 8 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर विराजमान है. अब तक खेले गए 10 मुकाबले में जीटी ने केवल 4 मैच अपने नाम किया है, जबकि 6 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं. सीज़न का 11वां मुकाबला जीटी 4 मई को आरसीबी (RCB vs GT)के खिलाफ एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेलेगी. इस मैच में शुभमन गिल इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
RCB vs GT: सलामी जोड़ी में हो सकता है बदलाव
- अब तक जीटी के लिए शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत की है. लेकिन साहा का प्रदर्शन अब तक कमाल का नही रहा है.
- अब तक खेले गए 9 मैच में साहा ने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है. उनकी आखिरी पांच पारियां 5,39,13,2 और 11 रन हैं. ऐसे में उनका पत्ता साफ हो सकता है और उनकी जगह पर मैथ्यू वेड को मौका मिल सकता है.
- वेड और गिल आरसीबी के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
RCB vs GT: मध्यक्रम में ये नाम शामिल
- तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन मोर्चा संभाल सकते हैं. सुदर्शन इस बार अच्छी लय में है. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 49 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा नंबर 4 पर शाहरुख खान को मौका दिए जाने की पूरी उम्मीद है. खान ने भी पिछले मैच में 30 गेंद में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
- वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में डेविल मिलर राहुल तेवतिया, विजय शंकर और राशिद खान फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में हो सकते हैं. बतौर फीनिशर तेवतिया अब तक 10 मैच में 153 रन बना चुके हैं.
इन गेंदबाज़ों को मौका
- बतौर फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान और नूर अहमद को आरसीबी के खिलाफ ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जबकि साई किशोर को आरामा दिया जा सकता है.
- इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ विभाग में अज़मतुल्लाह उमरज़ई की जगह पर उमेश यादव को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं विजय शंकर और मोहित शर्मा भी अपनी गेंदबाज़ी से आरसीबी के खिलाफ अहम भूमिका में हो सकते हैं.
- मोहित शर्मा डेथ ओवर में शानादार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. अब तक खेले गए 10 मैच में वे 10.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं उमेश यादव ने भी 6 मैच में 7 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
आरसीबी के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा
ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम