SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. मैच 19 मई को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न पंजाब का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. टीम ने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 5 ही जीत हासिल कर सकी. इसके अलावा टीम को 8 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
एसआरएच के खिलाफ मुकाबले से पहले सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन और जोनी बेयरस्टो इंग्लैंड लौट चुके हैं. ऐसे में पंजाब का खेमा काफी कमज़ोर हो गया है. हैदराबाद के खिलाफ पंजाब नए कप्तान और कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी.
SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- पंजाब किंग्स का खेमा हैदराबाद के खिलाफ जोनी बेयरस्टो को मिस करेगा. ऐसे में प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा सकता है.
- प्रभसिमरन ने अब तक खेले गए मुकाबले में छोटा-छोटा योगदान दिया है. उन्होंने 13 मैच में 156.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन बनाए हैं, जिसमें केवल 1 अर्धशतक शामिल है.
- बात अर्थव की करें तो उन्हें अब तक केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला. राजस्थान के खिलाफ अर्थव ने 15 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
SRH vs PBKS: मध्यक्रम में हो सकते हैं ये नाम शामिल
- तीसरे नंबर पर रिली रुसो को मौका दिया जाएगा. उनकी हालिया फॉर्म अच्छी रही है. रुसो ने अपने आखिरी पांच मुकाबले में 22,61,0,43, और 26 रन बनाए हैं.
- ऐसे में उन्हें नंबर 3 पर एक बार फिर मौका दिया जा सकता है. 4 नंबर पर शशांक सिंह बल्लेबाजी कर सकते हैं. शशांक ने अब तक अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है.
- उन्होंने 13 मैच में 50.29 की औसत के साथ 352 रनों को अपने नाम किया है. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में उपकप्तान जितेश शर्मा, के अलावा आशुतोष शर्मा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. आशुतोष ने इस सीज़न लोअर मिडिल ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- इसके साथ ही बता दें कि धवन के बाद कप्तानी संभाल रहे सैम कुर्रन भी लियाम और बेयरस्टो के साथ अपने घर लौट चुके हैं. तो उनकी कप्तानी कप्तानी के तौर पर जितेश या रिली रूसो को आजमाया जा सकते हैं.
- पंजाब किंग्स को विदाई मैच से पहले कुल 6 बड़े झटके लग चुके हैं. टीम के खूंखार गेंदबाज कगिसो रबाडा भी चोट के चलते अपने घर लौट गए हैं. ऐसे में आखिरी मैच में पंजाब के लिए कई मुसीबते खड़ी होने वाली है.
ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा हरप्रीत बरार और राहुल चाहर के कंधो पर होने वाला है. दोनों फिरकी गेंदबाज़ों ने इस सीज़न किफायती गेंदबाज़ी की है.
- इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा हर्षल पटेल, नाथ एलिस और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होने वाला है.
एसआरएच के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल (कप्तान), राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली