CSK के खिलाफ गुजरात का करो या मरो इम्तेहान, इन 2 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, ऐसी हो सकती है GT की प्लेइंग-XI

Published - 09 May 2024, 11:42 AM

GT vs CSK: CSK के खिलाफ गुजरात का करो या मरो इम्तेहान, इन 2 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, ऐसी हो सकती है...

GT vs CSK: शुक्रवार 10 मई को आईपीएल 2024 में गुजराट टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए 17वां संस्करण काफी खराब रहा है.

टीम ने अब तक खेले गए 11 मुकाबले में केवल 4 ही मैच अपने नाम कर सकी है, जबकि टीम को 7 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ अपने 12वें मुकाबले में जीटी इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकती है. दो खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

GT vs CSK: सलामी जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव!

  • जीटी के लिए अब तक शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है. हालांकि साहा अब तक खेले गए मुकाबले में खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
  • उनके बल्ले से सीज़न में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनकी आखिरी 5 पारियां 1,5,39,13 और 2 रन रही हैं. ऐसे में उनका पत्ता कट सकता है और मैथ्यू वेड को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.
  • इसके अलावा गिल का भी अब तक खेले गए 11 मुकाबले में औसतन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 11 मैच में 32.20 की औसत के साथ 322 रन बनाए हैं.

GT vs CSK: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने इस सीज़न गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. साई ने अब तक खेले गए 11 मुकाबले में 42.40 की औसत के साथ 424 रनों को अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर शाहरुख खान को उतारा जा सकता है, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 24 गेंद में 37 रनों की पारी खेली थी. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पिछले मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में अहम योगदान दिया था. मिलर ने 20 गेंद 30, जबकि तेवतिया ने 21 गेंद में 35 रन बनाए थे.

गेंदबाज़ी विभाग में हो सकता है बदलाव!

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में एक बदलाव हो सकता है, नूर अहमद को आराम दिया जा सकता है. नूर अहमद ने अब तक खेले गए 9 मुकाबले में औसतन गेंदबाज़ी की है और केवल 8 विकेट अपने नाम किया है.
  • वे एक विदेशी प्लेयर का स्लॉट भी खाते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर साई किशोर को मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा राशिद खान और मानव सुथार मोर्चा संभालेंगे.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का जिम्मा मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल के कंधो पर रहेगा. जोशुआ ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की थी और 4 विकेट झटके थे.

सीएसके के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया

Tagged:

shubman gill IPL 2024 CSK vs GT GT vs CSK